वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को साउथैम्पटन में हुए पहले टेस्ट में 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। वेस्टइंडीज टीम की नजर जहां इस मैच को भी जीतते हुए इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी और इस मैच में उनके नियमित कप्तान जो रूट भी वापसी करेंगे, जोकि पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। निश्चित ही एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।📸📷 Great to have @englandcricket training @EmiratesOT today ahead of the Second #RaiseTheBat Test against the West Indies, starting on Thursday.#ENGvWI pic.twitter.com/S35TB8j61m— Emirates Old Trafford (@EmiratesOT) July 14, 2020मैच डिटेलतारीख: 16-20 जुलाई, 2020समय: दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)वेन्यू: ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टरपिच रिपोर्टसाउथैम्पटन में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं की थी, लेकिन पिच पूरे मैच में काफी सही रही थी। हालांकि मैनचेस्टर में गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार है। इससे इंग्लैंड के गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। इसके अलावा वो टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने पहले मैच में नहीं खिलाया था। टॉस जीतकर दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।यह भी पढ़ें: 4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैंइंग्लैंड और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवनइंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, जेरमाइन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और शैनन गेब्रियल।A strong finish to take the 1-0 lead in the #RaiseTheBat Series!🙌🏾Watch the Highlights + Match Report of Test 1 | Day 5⬇️ https://t.co/hpD1jARmqA#MenInMaroon #WIReady #ENGvWI pic.twitter.com/vsrabYIS3t— Windies Cricket (@windiescricket) July 12, 2020मैच प्रेडिक्शनइंग्लैंड की टीम को जो रूट की वापसी से मजबूती मिलेगी और साथ ही में स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना जाता है, तो वो टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। मैनचेस्टर की विकेट इंग्लैंड टीम को ज्यादा सूट कर सकती है और इसी वजह से उनके इस मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। दूसरे मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ सकती है।लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग:टीवी: सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडीऑनलाइन: सोनी लिव