इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज का आखिरी टेस्ट 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। वेस्टइंडीज की टीम ने साउथैम्पटन में हुए पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी, तो इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में हुए दूसरे टेस्ट में जीतकर शानदार वापसी की थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला भी काफी रोमांचक हो सकता है और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड की टीम ने अपनी लय हासिल कर ली है, तो वेस्टइंडीज के ऊपर भी काफी दबाव होगा। उन्हें अगर इंग्लैंड को टक्कर देनी है, तो एक टीम के तौर पर प्रदर्शन करना होगा। 3️⃣4️⃣3️⃣ runs at an average of 114.33 for @benstokes38 so far in this series 👑 pic.twitter.com/IKUrm3hu3Y— England Cricket (@englandcricket) July 22, 2020मैच डिटेलतारीख: 24-28 जुलाई, 2020समय: दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)वेन्यू: ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टरपिच रिपोर्टओल्ड ट्रेफर्ड की विकेट दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों के मददगार रही थी और नई गेंद से अच्छा करना काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। तीसरे टेस्ट में भी विकेट इसी प्रकार के रहने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों की कोशिश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की होगी। हालांकि मैच में बारिश का खलल दूसरे दिन से देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाएइंग्लैंड और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवनइंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, जेरमेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और रेमन राइफर।Will we get to see James Anderson and Stuart Broad together in the final #ENGvWI Test? Here's what Anderson has to say 👇https://t.co/WlWM0tylk2 pic.twitter.com/hPLECkuGl1— ICC (@ICC) July 23, 2020मैच प्रेडिक्शनइंग्लैंड की टीम अपने हालातों में काफी मजबूत टीम है और उन्हें जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में किया। इसके बाद विंडीज के ऊपर काफी ज्यादा दबाव होगा और पूरा फायदा इंग्लैंड टीम को ही होगा। इसी वजह से इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतते हुए सीरीज को जीत सकती हैं। लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग:टीवी: सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडीऑनलाइन: सोनी लिवयह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं