Australia Women Beat England In 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एशेज सीरीज के तहत तीसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 17.3 ओवर में महज 90 रन पर ही ढेर हो गई और इसी वजह से टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम कर लिया है।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 56 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान जॉर्जिया वोल ने 21 गेंद पर 2 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली। जबकि बेथ मूनी एक छोर पर आखिर तक टिकी रहीं। उन्होंने मात्र 63 गेंद पर 10 चौके की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली और अकेले दम पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें मिडिल ऑर्डर का उतना साथ नहीं मिला।इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शनटारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले 5 और एलिस कैप्सी महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नताली सीवर ब्रन्ट भी बुरी तरह फ्लॉप रहीं और सिर्फ 1 ही रन बना पाईं। डेनी व्याट ने 15 गेंद पर 17 रन जरूर बनाए लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं। इंग्लैंड के लिए केवल कप्तान हीथर नाइट ने ही अकेले संघर्ष किया। उन्होंने 38 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। एमी जोंस खाता तक नहीं खोल पाईं और फ्रेया कैंप 5 रन ही बना सकीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वारेहम ने शानदार गेंदबाजी की और 11 रन देकर 3 विकेट लिए।