लंकाशायर ने ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर और बीजे वॉटलिंग के साथ रद्द किया करार

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल, तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग को बड़ा झटका लगा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इन दिनों क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं इंग्लिश काउंटी भी रद्द हुई है। ऐसे में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब लंकाशायर ने आपसी सहमति के आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों का 2020 सीजन के लिए करार रद्द कर दिया है।

Ad

खबरों के अनुसार, लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल एलॉट ने बीते तीन सप्ताह पहले ही इन खिलाड़ियों से संपर्क किया था और स्थिति से अवगत कराया था। एलॉट ने कहा,'ये वित्तीय और परिचालन दोनों रूप से सभी काउंटियों के लिए स्पष्ट रूप से बहुत अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण समय है और यह उन मुद्दों को स्पष्ट करता है जो इस समय हम घरेलू सत्र के लिए तैयार करने के तरीके पर प्रभाव डालेंगे।'

ये भी पढ़े- IPL के 12 साल पूरे होने पर टूर्नामेंट की 12 प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

उन्होंने कहा, 'विदेशी खिलाड़ी के साथ इस स्थिति में एक ऐसी नीति है जिस पर देशव्यापी चर्चा की गई है और हमें लगता है कि जिन खिलाड़ियों के साथ हमने मूल रूप से करार किए थे, उनके साथ पारस्परिक रूप से समझौता करना समझदारी है।'

निदेशक ने कहा,'हम खिलाड़ियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे और हम जिस समझौते पर आए हैं, उसके तहत हमारे पास 2021 अभियान के लिए उनके साथ करार करने का एक विकल्प है।'

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वॉटलिंग के साथ कांउटी चैंपियनशिप के पहले नौ मुकाबलों के लिए करार किया था जबकि मैक्सवेल और फॉकनर के साथ टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिएए करार किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां 28 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications