हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह से कही ये बात, बुरी तरह भड़के फैंस; जमकर किया ट्रोल

हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा (Photo Credit: X/@hardikpandya7, @BCCI, @Im__Arfan, @imabhi0012)
हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा (Photo Credit: X/@hardikpandya7, @BCCI, @Im__Arfan, @imabhi0012)

Fans trolls Hardik Pandya for not giving strike to Arshdeep Singh: 10 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केबरहा में चार मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार तय लग रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में मैच पलट गया। वहीं मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके कारण वह लंबे समय बाद फिर से फैंस के निशाने पर आ गए। हार्दिक ने मैच में काफी धीमी पारी खेली, जिसकी वजह से भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और चार चौके व एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ad

हार्दिक पांड्या को फैंस ने क्यों बनाया निशाना

दरअसल, भारत की पारी के 19वें ओवर के दौरान क्रीज पर हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह मौजूद थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने एक रन लिया, जिसके बाद हार्दिक ने कहा कि अब दूसरे छोर से लुत्फ उठाओ। उनका मतलब था कि अब स्ट्राइक मैं अपने पास ही रखूंगा और तुम नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहो। हालांकि लगातार 10 गेंदें खेलने का फायदा हार्दिक नहीं उठा पाए और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन आए। वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप ने पहले एक छक्का लगाया था। इसी वजह से फैंस का मानना है कि हार्दिक हीरोगिरी के चक्कर में पड़ गए और उन्होंने आसान सिंगल छोड़कर टीम इंडिया का नुकसान करवा दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया रिएक्ट

हार्दिक पांड्या की इस हरकत से फैंस भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर निशाना साधा। आइए नजर डालते हैं X पर आए रिएक्शंस पर:

Ad
Ad

(19वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप से कहा, 'अभी आनंद लीजिए', लेकिन 3 गेंदों को छूने में असफल रहे)

Ad

(हार्दिक ने अर्शदीप को इतने सिंगल्स देने से मना कर दिया! उनकी ये पारी उनकी कई वनडे पारियों से धीमी थी।)

Ad

(जब हार्दिक स्कोर नहीं कर पा रहे थे तो उन्हें कम से कम सिंगल लेना चाहिए था और स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी। अर्शदीप बाउंड्री भी लगा सकते हैं।)

(18.2 ओवर अर्शदीप ने सिंगल लिया। हार्दिक पांड्या आए और स्टंप माइक पर बोले, "अब दूसरी तरफ से शो का आनंद लीजिए।" अगली 10 गेंदें 0001000024. यह शख्स ड्रामा क्वीन की तरह क्यों व्यवहार करता है? वह सोचता है कि सब कुछ उसके चारों ओर घूमता है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications