इंग्‍लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने क्रिस जॉर्डन की जमकर की तारीफ

क्रिस जॉर्डन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की
क्रिस जॉर्डन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की

इंग्‍लैंड (England Cricket team) ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 41 रन से मात दी। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की विशेषज्ञता, शैली और शांत स्‍वभाव की तारीफ की।

Ad

जॉनी बेयरस्‍टो (90) और मोइन अली (52) ने उम्‍दा पारियां खेलकर इंग्‍लैंड को 234/6 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जॉर्डन ने अपनी यॉर्कर गेंदों से प्रभावित किया और 18वें व 20वें ओवर में महज तीन व पांच रन खर्च किए।

क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर के अपने कोटे में 30 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

मोर्गन ने कहा, 'क्रिस जॉर्डन का गेंदबाजी स्‍पेल महत्‍वपूर्ण था। मेरे ख्‍याल से जब लड़के इस तरह का प्रदर्शन करते हैं तो हां कई बार इन्‍हें नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन हाई-स्‍कोरिंग मैच में आपको विशेषज्ञता की जरूरत होती है। वो शैली, वो शांत स्‍वभाव जिसे रखते हुए उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया।'

मोर्गन ने आगे कहा, 'जॉर्डन इंग्‍लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़‍ियों में से एक हैं। उन्‍होंने कई मुकाबलों में काफी कसी हुई गेंदबाजी की है। टी20 ऐसा खेल है, जो दमदार बल्‍लेबाज, हाई-स्‍कोरिंग मैच को आकर्षित करता है। ऐसे में जॉर्डन का प्रदर्शन लाजवाब रहा।'

इयोन मोर्गन ने ध्‍यान दिलाया कि जॉर्डन ने अपनी योजनाओं का अच्‍छी तरह उपयोग किया और काफी मिश्रण के साथ गेंदबाजी की। मोर्गन ने कहा, 'अगर आपके पास ऐसी टीम है, जो इस तरह का गेंदबाजी प्रदर्शन कर सकती है तो बहुत अच्‍छी बात है। मेरे ख्‍याल से जॉर्डन काफी स्‍पष्‍ट थे। उन्‍होंने अपने कप्‍तान जोस बटलर के साथ मिलकर शानदार काम किया। काफी साधारण सोच के साथ अपनी योजनाओं का अच्‍छे से पालन किया। जॉर्डन ने अपने मिश्रण का सही उपयोग किया और हमने पहले उन्‍हें ऐसा कम करते हुए देखा था।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications