4 खिलाड़ी जो SA20 2025 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए मचाएंगे धमाल, IPL में रह चुके हैं CSK का हिस्सा

Photo Credie: Faf du Plessis Instagram and X@JSKSA20
Photo Credie: Faf du Plessis Instagram and X@JSKSA20

4 Former CSK players Who Will play for Joburg Super Kings in SA20 2025: SA20 लीग के तीसरे सीजन का रोमांच आज से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन का आमना-सामने होगा। वहीं, इस मेगा इवेंट में CSK की फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को MI केप टाउन के खिलाफ करेगी। JSK की कप्तानी फाफ डू प्लेसी करते हुए नजर आएंगे।

Ad

JSK के स्क्वाड पर नजर डालें, तो इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 4 प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

4. मोइन अली

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल सितम्बर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। मोइन ने आईपीएल के पिछले 4 सीजन सीएसके की ओर से खेले थे। SA20 के तीसरे सीजन में वह JSK के लिए इमरान ताहिर के बाद दूसरा स्पिन विकल्प होंगे। मोइन ने अब तक खेले 366 टी20 मुकाबलों में 7,103 रन बनाए हैं और 240 विकेट लिए हैं।

3. फाफ डू प्लेसी

Ad

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हुए की थी। इस फ्रेंचाइजी के लिए डू प्लेसी ने कुल 7 सीजन खेले। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने CSK के लिए 92 मुकाबले खेले और 2721 रन बनाए, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में CPL 2024 में डू प्लेसी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे। JSK के फैंस उम्मीद करेंगे कि SA20 2025 में भी उनका फॉर्म कायम रहेगा।

2. इमरान ताहिर

45 वर्षीय इमरान ताहिर 2017 से 2021 तक CSK की टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 27 मुकाबलों में CSK का प्रतिनिधित्व किया और 35 विकेट अपने नाम किए। SA20 लीग के पिछले सीजन में ताहिर ने JSK के लिए 11 मैचों में 9 विकेट हासिल किए थे। ये दूसरा मौका होगा जब वह JSK के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे।

1. महीश तीक्षाणा

श्रीलंका के मिस्ट्री महीश तीक्षाणा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। IPL के पिछले तीन सत्रों में तीक्षाणा ने CSK का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने 27 मैचों में 7.66 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके। तीक्षाणा SA20 2023 में भी JSK की टीम का हिस्सा रहे थे और 7 विकेट लेने में सफल रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications