3 बल्लेबाज जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, विस्फोटक ओपनर भी शामिल

Pakistan super league, Kamran akmal, Fakhar zaman, Azif ali, PSL
पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ी (Image Credits: X/@PakistanSuperLeague)

Most Sixes in Pakistan Super League: शुक्रवार, 11 अप्रैल को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आगाज होने जा रहा है। 2016 में पीएसएल के उद्धाटन के बाद से यह लीग का दसवां सीजन है। कुल 6 टीमों के बीच 4 शहरों में 34 मुकाबले खेले जाएंगे। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाईटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेले जाने वाले मुकाबले से लीग का आगाज होगा। 18 मई को फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।

Ad

अब पीएसएल के अगले सीजन के आगाज से पहले हम आपको बताने जा रहे है वो 3 बल्लेबाज, जिन्होंने लीग में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

3.कामरान अकमल

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पेशावर जाल्मी के साथ 2016 से 2022 तक पीएसएल में हिस्सा लिया। उन्होंने पीएसएल के 75 मैचों में 27.38 की औसत और 136.94 के स्ट्राइक रेट से 1972 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। छक्कों के मामले में कामरान तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 89 सिक्स जड़े हैं। उन्होंने 213 चौके भी जड़े हैं।

Ad

2.आसिफ अली

आसिफ अली ने पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड के साथ करियर का आगाज किया है। 2024 में उन्होंने पेशावर जाल्मी का हाथ थाम लिया। आसिफ अली ने पीएसएल के 82 मुकाबलों की 72 पारियों में 22.25 की औसत और 156.51 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 अर्धशतक जड़े हैं। वह पीएसएल में छक्कों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 90 छक्के लगाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 70 चौके भी आए हैं।

1.फखर जमान

पाकिस्तान के खिलाड़ी फखर जमान ने 2017 में लाहौर कलंदर्स के साथ अपने पीएसएल करियर का आगाज किया था। उन्होंने 84 मैचों में 30.42 की औसत और 140.27 के स्ट्राइक रेट से आठ सीजन में कुल 2525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 19 अर्धशतक आए हैं। 115 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। उन्होंने अब तक 237 चौके और 104 छक्के जड़े हैं। वह पीएसएल में 100 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications