भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, खूंखार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर! टीम की बढ़ी मुश्किलें 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Fakhar Zaman injury Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं हुई है। मेजबान पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार झेलनी पड़ी और अब उनके लिए एक और बुरी खबर आ रही है। मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल होने वाले फखर जमान के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी मिल रही है और बताया जा रहा है कि वह भारत के खिलाफ मैच के लिए दुबई नहीं जाएंगे। ऐसे में यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि फखर काफी अच्छी फॉर्म में थे और अब उनके बाहर होने से पाकिस्तानी बल्लेबाजी काफी कमजोर हो जाएगी।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फखर जमान हो गए थे चोटिल

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच के शुरूआती समय में ही पाकिस्तान के लिए चिंता की स्थिति बन गई, क्योंकि फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल होने से दिक्कत में नजर आए। पारी के पहले ही ओवर में फखर एक गेंद को बाउंड्री के पास रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए, जिसके कारण उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। स्कैन के बाद फखर के जल्दी ठीक होने के संकेत नहीं मिले हैं।

चोटिल होने की वजह से फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने नियमति ओपनिंग स्पॉट में भी नहीं आए और बाबर आजम के साथ सऊद शकील ने पारी की शुरुआत की। वहीं फखर नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अपने स्वाभाविक खेल के विपरीत एक धीमी पारी खेली। उनके बल्ले से 41 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रनों की पारी आई।

Ad

इमाम-उल-हक को मिल सकता है मौका

फखर जमान के बाहर होने के साथ-साथ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम-उल-हक को मौका मिल सकता है, जो लगभग डेढ़ साल से पाकिस्तान के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं। इमाम को हाल ही में पाकिस्तान शाहीन की टीम में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में 98 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications