पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान (Shadab Khan) का आज 24वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर उनके साथी खिलाड़ी और फैंस उन्हें लगातार शुभकामनायें दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के बल्लेबाज और उनके दोस्त फखर जमान (Fakhar Zaman) ने मजेदार तरीके से उन्हें शुभकामनायें दी है।फखर ने शादाब को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद की और शादाब की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में शादाब कार की पीछे की सीट पर सोते हुए दिखाई दे रहे थे। तस्वीर के साथ फखर ने लिखा,हैप्पी बर्थडे शादाब भाई। उम्मीद करता हूं कि जेट लैग उतर गया होगा।Fakhar Zaman@FakharZamanLiveHappy birthday Shadab“bhaaaaaai” Ummed kerta hun k jet lag utar gaya hoga. @76shadabkhan5190186Happy birthday Shadab“bhaaaaaai”❤️ Ummed kerta hun k jet lag utar gaya hoga. @76shadabkhan https://t.co/k6tDGmCpQhफखर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वहीं, इस ट्वीट के बाद शादाब ने भी इसका जवाब बराबरी से दिया। शादाब ने प्रतिक्रिया देते हुए फखर को चाचू बुलाया। शादाब ने लिखा, जी फखर चाचू। कोई और तस्वीर नहीं मिली।Shadab Khan@76ShadabkhanJee fakhar chachu koi aur tasveer nai mili twitter.com/fakharzamanliv…Fakhar Zaman@FakharZamanLiveHappy birthday Shadab“bhaaaaaai” Ummed kerta hun k jet lag utar gaya hoga. @76shadabkhan7730315Happy birthday Shadab“bhaaaaaai”❤️ Ummed kerta hun k jet lag utar gaya hoga. @76shadabkhan https://t.co/k6tDGmCpQhJee fakhar chachu ♥️ koi aur tasveer nai mili twitter.com/fakharzamanliv…दोनों खिलाड़ियों के बीच यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस शादाब और फखर की दोस्ती को फ्रेंडशिप गोल्स बता रहे हैं। वहीं शादाब खान को शुभकामनायें मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है।बता दें, भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में हैं। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेलेगा। 23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी। इससे पहले पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ 3-4 से सीरीज हार चुका है। ऐसे में वो चाहेगा कि टी20 वर्ल्ड कप में वो जीत के साथ अभियान की शुरुआत करे।वहीं, पाकिस्तान को हराकर भारत पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगा। हाल ही में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का दो बार आमना सामना हुआ था जिसमें पहला मैच भारत ने जीता, वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से एक त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है, जिसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं।