Anushka Sharma share a instagram post fans comment: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो गया है, जहां पहली पारी में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहींं कर पाए थे और महज पांच रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद, कोहली पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में तैयारी के साथ उतरे। इस पारी में विराट ने शतक जड़ा था। विराट के इस शतक के दौरान उनकी लकी चार्म उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं थीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं।वहीं अनुष्का शर्मा से फैंस गुजारिश कर रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिन और बनीं रहें। जिससे विराट कोहली अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें।फैन ने अनुष्का शर्मा से की खास गुजारिशअनुष्का शर्मा ने अपने आज मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर की है, फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं। वहीं उनकी इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भाभी चार टेस्ट और वही रुकी रहना भाई के साथ। लकी हो आप भाई और इंडिया टीम के लिए। फैंस विराट के इस शतक का श्रेय अनुष्का को भी दे रहे हैं। वहीं विराट भी अनुष्का को अपना लकी चार्म मानते हैं, अनुष्का जब भी स्टेडियम में मौजूद होती हैं विराट धमाल कर देते हैं।अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/anushkasharma)रवि शास्त्री ने भी अनुष्का शर्मा को बताया लकी चार्मविराट कोहली ने कोहली पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपना 81वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था, विराट कोहली के इस शतक का श्रेय उनकी लकी चार्म अनुष्का शर्मा को जाता है। इस शतक के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 2015 का एक वाक्या बताया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। रवि शास्त्री मे बताया कि वह साल 2015 में कोच थे और विराट कोहली खेल रहे थे। उस वक्त विराट कोहली अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे।विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपने मैच में बुलाना चाहते थे, लेकिन सभी क्रिकेटर्स के लिए एक नियम था कि मैच के दौरान सिर्फ उनकी वाइफ आ सकती हैं गर्लफ्रेंड नहीं। जब यह बात उन्हें पता चली तो उन्होंने बीसीसीआई से बात करके अनुष्का को मैच में एंट्री दिलवाई, जिसके बाद विराट कोहली ने उस मैच शतक जड़ा था। ऐसे में हर कोई मानता है कि अनुुष्का शर्मा विराट कोहली की लकी चार्म हैं।