बिना BCCI कॉन्ट्रैक्ट के खेल रहा ये खिलाड़ी, लगा रहा रनों का अंबार; अजीत अगरकर सुधारेंगे अपनी गलती?

India v England - 1st ODI - Source: Getty
India v England - 1st ODI - Source: Getty

Shreyas Iyer BCCI Central Contract issue: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम धमाल मचा रही है। ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया ने अपने पहले दोनों मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारत ने पहले बांग्लादेश को हराया और फिर रविवार को पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस तरह भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में कई धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिसमें से एक नाम श्रेयस अय्यर का है। श्रेयस ने टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से दोबारा वापसी की और लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी के पास बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, जो अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है।

Ad

पिछले साल श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया गया था बाहर

श्रेयस अय्यर साल 2023 में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके थे उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी 500 से ज्यादा रन बनाए थे। श्रेयस ने 11 पारियों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उम्मीद थी कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलेगा लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि फरवरी 2024 में उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बीसीसीआई ने शामिल ही नहीं किया। दरअसल, श्रेयस ने किसी कारणवश मुंबई के लिए रणजी मैच मिस कर दिया था और बोर्ड उनसे खफा हो गया और इसके उनका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं था।

इस बार श्रेयस अय्यर को किया BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया जाएगा शामिल?

श्रेयस अय्यर ने खुद को दरकिनार किए जाने के बाद, घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई बेहतरीन पारियां खेली। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस ने तीन पारियां में क्रमशः 59, 44 और 78 का स्कोर बनाया। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी श्रेयस ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। अय्यर जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं अब चर्चा हो रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपनी गलती सुधारते हुए इस धाकड़ बल्लेबाज को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लेना चाहिए। श्रेयस आखिरी बार ग्रेड B का हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications