'शुभमन गिल को क्या इशारे कर रहे थे?'- महिला फैन ने Champions Trophy का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज से पूछा बड़ा सवाल

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Abrar Ahmed Send off Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान में हुई थी, लेकिन मेजबान होने के बावजूद ये टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इसकी वजह से टीम के सभी खिलाड़ियों की काफी आलोचना भी हुई थी। इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद अपने एक सेलिब्रेशन को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। दरअसल, उन्होंने भारत के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद अजीबोगरीब इशारा किया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला फैन ने अबरार से उस इशारे को करने पीछे की वजह पूछी है।

Ad

अबरार अहमद से फैन ने पूछा तीखा सवाल

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। ये वीडियो वहीं का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अबरार बाउंड्री लाइन के पास से गुजर रहे होते हैं, तो एक लड़की उन्हें पूछते हुए कहती है, 'शुभमन गिल को क्या इशारे कर रहे थे।' अबरार लड़की की तरफ देखते जरूर हैं, लेकिन किसी भी तरह की प्रतिकिया नहीं देते।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में हुए मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही मेगा इवेंट से बाहर हो गई थी। वहीं, मेन इन ब्लू ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम हुई शर्मसार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उसका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। पहले मेन इन ग्रीन को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें कीवियों ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाना है, जिसे जीतकर पाकिस्तान टीम अपनी साख बचाना चाहेगी।

अबरार अहमद ने टी20 सीरीज में 3 मुकाबले खेले, जिसमें वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। वनडे सीरीज में अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या अबरार तीसरे मैच में खेलते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications