Fan Asked Big Question To Aleksandar Ilic About Natasa Stankovic : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। इस क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इसी साल जुलाई के महीने में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ है। तलाक के बाद से हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स को लेकर चर्चा में हैं।सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रुमर्स आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ अलेक्जेंडर एलिक्स की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला है। यूजर्स ने अलेक्जेंडर एलिक्स की पोस्ट कर खास सवाल किया है।अलेक्जेंडर एलिक्स से फैन ने किया खास सवालअलेक्जेंडर एलिक्स और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। अलेक्जेंडर एलिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी जिम करते हुए तस्वीर शेयर की है। अलेक्जेंडर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा Sunday dump। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं अलेक्जेंडर की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर नताशा स्टेनकोविक के बारे में खास सवाल किया है। फैन ने कमेंट कर कहा कि "भइया एक बात पूछें क्या आपके और नताशा भाभी के बीच लड़ाई हो गई है क्या। अब आप लोग साथ घूमते नजर नहीं आते हो, ना ही उनके साथ फोटों लगाते हो।"अलेक्जेंडर एलिक्स की पोस्ट पर यूजर ने कमेंट कर पूछा सवाल (photo credit: instagram/iamaleksandarilic)दरअसल नताशा स्टेनकोविक जब से सर्बिया से वापस आईं थी, उन्हें अक्सर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स को एक साथ देखा नहीं गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह के रुमर्स आ रहे हैं। वहीं अलेक्जेंडर एलिक्स इन दिनों दिशा पाटनी के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और उनकी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर कर रहे हैं।