हसीन जहां के ऊपर भड़का फैन, मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए लगाया बड़ा आरोप

Daikin Celebrates The Three Years Of Togetherness With IPL Team Delhi Daredevils - Source: Getty
Daikin Celebrates The Three Years Of Togetherness With IPL Team Delhi Daredevils - Source: Getty

Fan angry on Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी जहां अपने क्रिकेट करियर को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त हैं। हसीन जहां अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और उनके फैंस भी हसीन जहां की हर पोस्ट पर निगाहें लगाए रहते हैं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां भले ही आज एक-दूसरे को अपना दुश्मन मान बैठे हों, लेकिन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। पहली नजर में ही मोहम्मद शमी हसीन जहां पर अपना दिल हार बैठे थे। जल्द ही शमी ने हसीन जहां से शादी कर ली थी, लेकिन इस जोड़े को किसी की नजर लग गई थी। जितनी जल्दी यह जोड़ी बनी, उतनी ही जल्दी यह टूट भी गई और दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए।

Ad

मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली थी, वह अपनी हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और अपने दिल की बातों को भी बखूबी साझा करती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने उन पर आरोप लगाते हुए शमी से खास बात कही है।

फैन ने हसीन जहां को लगाई फटकार

हसीन जहां ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, हसीन जहां इस पोस्ट में फनी कंटेंट पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं। हसीन जहां इस वीडियो में खुश रहने का मंत्र पूछ रही हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं, हसीन जहां ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि "हमारे देश के ज्यादातर लोग, सरकार, प्रशासन, जैसे ही लोगों से मंत्र लेते हैं, भले ही जेब काट दे या गला काट दे, बोलो घी और हंसो ही ही ही।"

Ad

एक फैन ने हसीन जहां पर तंज कसते हुए लिखा, "एक्स भाभी, आपको शमी भाई जैसा नेक दिल आदमी तो मिल गया, लेकिन आपको इज्जत करना नहीं आया। आपको तो सिर्फ पैसा चाहिए।"

हसीन जहां की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)
हसीन जहां की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications