Natasa Stankovic and Aleksandar viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जहां अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। नताशा अलेक्जेंडर को सेका कहती हैं, (सेका मतलब सर्बिया भाषा में बहन) और अलेक्जेंडर खुद को अगस्त्या का मामू कहते हैं। ऐसे में नताशा और अलेक्जेंडर का रिश्ता भाई- बहन का होगा।लेकिन सोशल मीडिया यूजर यह मानने को तैयार नहीं है कि दोनों भाई- बहन हैं। नताशा और एलिक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती है कि दोनों भाई बहन नहींं है बल्कि एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। काफी दिनों से इन दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है, लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है। ना ही अलेक्जेंडर और ना ही नताशा, दोनों ही इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं नताशा और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें सोशल मीडिया यूजर ने इन दोनों पर आरोप लगाया है, आपको बताते हैं क्या है पूरी बात।नताशा और अलेक्जेंडर का वायरल वीडियोनताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज से रविवार रात शेयर किया है। वीडियो में नताशा और एलिक्स एक साथ घूम रहे हैं और दोनों पैपराजी को एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा का कोई भी वीडियो हो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर ने नताशा और एलिक्स पर आरोप लगाते हुए कमेंट कर लिखा कि भाई बेस्ट फ्रैंड नहीं है... हम लोगों को धोखा दे रहा है ये।।नताशा के वायरल वीडियो पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)नताशा और एलिक्स के वीडियो पर अक्सर ही इस तरह के कमेंट देखने को मिलते हैं, कि यह दोनों अपने रिश्ते की सच्चाई को छिपा रहे हैं। वहीं अलेक्जेंडर एलिक्स का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के साथ भी जुड़ चुका है। खबरे थीं कि यह दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।