Fan slammed Natasa Stankovic Trollers : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सर्बिया से लेकर भारत तक नताशा स्टेनकोविक के लाखों फैंस हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि क्रिकेट जगत में नताशा स्टेनकोविक को पहचान हार्दिक पांड्या की वजह से ही मिली है। हार्दिक पांड्या से अलग हो जाने के बाद भी क्रिकेट फैंस उन्हें बखूबी फॉलो करते हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक्स-वाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।वहीं नताशा स्टेनकोविक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि नताशा स्टेनकोविक अलेक्जेंडर एलिक्स को डेट कर रही हैं। वहीं गौर करने वाली बात है कि तलाक के इतने वक्त बाद भी फैंस नताशा स्टेनकोविक पर अपना गुस्सा जाहिर करते रहते हैं। खास तौर पर तब जब वह अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ होती हैं। ऐसा ही कुछ अलेक्जेंडर एलिक्स की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, लेकिन इस बार नताशा के सपोर्ट में उनके फैन ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में उतरा फैनदरअसल, अलेक्जेंडर एलिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह और नताशा स्टेनकोविक जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर का यह वीडियो एक फनी वीडियो भी है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर को एक साथ देख फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। View this post on Instagram Instagram Postट्रोलर्स के कमेंट्स का जवाब देते हुए नताशा स्टेनकोविक के फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "भाई, हर इंसान की अपनी जिंदगी है, फिर वह एक औरत भी है, आप सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।"अलेक्जेंडर एलिक्स के पोस्ट पर फैन ने किए कमें (photo credit: instagram/aleksandar)गौरतलब है कि अलेक्जेंडर एलिक्स नताशा के दोस्त होने के साथ-साथ उनके जिम ट्रेनर भी हैं, जिसके चलते दोनों जिम के दौरान साथ ही नजर आते हैं। वहीं अलेक्जेंडर एलिक्स और नताशा एक ही शहर सर्बिया के रहने वाले हैं।