Fan praised Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के देश भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं, और हार्दिक पांड्या की तरह उनकी एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। नताशा स्टेनकोविक पिछले दो-तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि फैंस उन्हें कितना पसंद करते हैं।हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद फैंस अक्सर नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल करते रहते हैं और उन्हें खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सोशल मीडिया का एक वर्ग ऐसा भी है जो नताशा स्टेनकोविक को बेहद पसंद करता है और उनकी खूबसूरती, फैशन सेंस का दीवाना है। ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला है। आपको दिखाते हैं फैंस का कमेंट और विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।फैन ने खास अंदाज में की नताशा स्टेनकोविक की तारीफनताशा स्टेनकोविक ने शनिवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सजती-सवरती और अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो हार्दिक पांड्या की वजह से उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है। View this post on Instagram Instagram Postइसी कड़ी में एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक की तारीफ करते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "दूसरे लोग उसे तलाक के लिए दोषी ठहराते हैं, मैं उसकी सुंदरता की तारीफ करती हूं।" वहीं, एक अन्य फैन ने नताशा स्टेनकोविक को सलाह देते हुए लिखा, "अपना कमेंट बॉक्स ऑफ कर लें।" फैंस के कमेंट्स से यह साफ जाहिर होता है कि ट्रोलर्स के बीच भी उनके फैंस उनकी तारीफ करना नहीं भूलते हैं और उनका समर्थन करते हैं।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/,natasastankovic__)नताशा स्टेनकोविक का बॉलीवुड करियरनताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल, डांसर, और अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नताशा स्टेनकोविक ने कई फिल्मों में काम किया है और बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है।