भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान घटी मजेदार घटना, गेंद चोरी करके भागा फैन; देखें वायरल वीडियो 

Photo Credit: BCCI X and Jio Cinema X Snapshots
Photo Credit: BCCI X and Jio Cinema X Snapshots

Fan Run Away with Ball: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया आसानी से जीतने में सफल रही। मैच के दौरान एक ऐसी मजेदार घटना देखने को मिली, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

लाइव मैच में गेंद चोरी करके भागा फैन

दरअसल, यह वाकया दक्षिण अफ्रिका की पारी के चौथे ओवर के दौरान देखने को मिली, जिसे भारत की ओर से आवेश खान ने किया था। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रयान रिकेल्टन ने जोरदार प्रहार किया और डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से 104 मीटर लम्बा छक्का लगाया। रिकेल्टन ने इतनी जोर का हिट लगाया था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी और वहां से लुढ़कते हुए रोड पर पहुंच गई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने रोड पर से गेंद को उठा लिया और उसे उछालते हुए लेकर चला गया। स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वो रुका नहीं था।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

बता दें कि रयान रिकेल्टन ने अपनी 21 रन की पारी में एक ही छक्का लगाया था, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को किया बेबस

इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने महज 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और 107 रन की पारी खेलकर आउट हुए। सैमसन ने अपनी इस पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। वह टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बने। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे।

टारगेट का पीछा करते हुए पूरी प्रोटियाज टीम 17.5 ओवरों में 141 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने 61 रन से मुकाबला जीत लिया था। अब दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा, जिसे जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications