Hardik Pandya instagram Post Fans Comments: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जितना अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं। देश भर में हार्दिक पांड्या के लाखों फैंस हैं। सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पांड्या की लोकप्रियता अन्य क्रिकेटर्स से कई ज्यादा है। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या के करीब 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं।हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को लगभग तीन महीने हो गए हैं, लेकिन दोनों के तार अक्सर सोशल मीडिया पर जुड़ ही जाते हैं। हार्दिक पांड्या कुछ भी पोस्ट करें, तलाक के बाद भी उनकी पोस्ट में नताशा का जिक्र हो ही जाता है। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सोमवार शाम पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक फैन ने हार्दिक से नताशा से जुड़ा खास सवाल पूछा है।हार्दिक पांड्या ने शेयर की पोस्टहार्दिक पांड्या ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें हार्दिक ने हाथों में कैंडल लिए हुए पोज शेयर किया है। कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इस पोस्ट पर अब तक हजारों कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। वहीं फैंस भी हार्दिक की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने हार्ट इमोजी शेयर तो किसी ने फायर इमोजी शेयर कर हार्दिक की तारीफ की है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं हमेशा की तरह हार्दिक की पोस्ट पर नताशा का जिक्र देखने को मिला। हार्दिक की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि भाई को नताशा भाभी की याद आ रही है (आगे सैड इमोजी शेयर की है)।।हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93)कुछ ही महीने पहले हुआ था हार्दिक का तलाककुछ ही महीने पहले हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ था। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की पुष्टि की थी। तलाक के वक्त दोनों ने ही अपने बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया था। जिसे यह कपल बखूबी निभा रहा है, जहां नताशा अपने बेटे का हर तरह से ख्याल रखती हैं, वहीं हार्दिक का परिवार भी इस जिम्मेदारी को निभाने में पीछे नहीं हैं। हार्दिक के बडे़ भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा अपने बेटे के तरह ही अगस्त्या का ख्याल रखती हैं।