Malti Chahar Instagram video fans comment: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से जवाब देने वाले दीपक चाहर का कोई जवाब नहीं है। वहीं दीपक चाहर की बहन मालती भी किसी से कम नहीं हैं, जहां दीपक चाहर मैदान पर छाए रहते हैं। वहीं मालती सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अपने किलर लुक्स से मालती मॉडल्स को भी मात देती हैं। मालती अपने भाई दीपक के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। मालती और दीपक दोनों के बीच भाई- बहन के साथ- साथ दोस्ती का भी रिश्ता है। वहीं मालती की भाभी जया भारद्वाज भी मालती की बहुत अच्छी दोस्त हैं, मालती ने जया को देखते ही अपनी भाभी मान लिया था। इतना ही नहीं दीपक की शादी की पूरी प्लानिंग के पीछे मालती का ही हाथ था। मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, वहीं आज मंगलवार रात मालती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, पोस्ट देख फैन ने मालती को खास नसीहत दी।मालती ने हॉट लुक में वीडियो किया शेयरमालती पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं उनकी खूबसूरत तस्वीरों से उनका सोशल मीडिया अकाउंट भरा रहता है। वहीं आज रात मालती ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया हैं, इस पोस्ट में मालती ने अपना हॉट लुक में वीडियो शेयर किया है। और साथ में कैप्शन लिखा कि (No, I don’t know myself anymore) नहीं, मैं अब खुद को नहीं जानती। View this post on Instagram Instagram Postइस मालती हॉट लुक में बेहद सुंदर किसी कातिलाना एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन एक फैन को उनका यह लुक अच्छा नहीं लगा, मालती की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंटकर लिखा कि बोल्ड लुक आप पर सूट नहीं करता हैं। फैंस मालती की सादगी को ज्यादा पसंद करते हैं, मालती बिना मेकअप के भी किसी अप्सरा से कम नहींं लगती हैं।मालती चाहर की पोस्ट पर फैंस ने कमेट कर कहा बोल्ड लुक आप पर सूट नहीं करता (photo credit: instagram/maltichahar)