Fan Troll Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट की टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते है। शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां को सोशल मीडिया पर काफी स्टॉक किया जाता है, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी भी चर्चा में आ जाते हैं। दोनों के रिश्ते के बारे में बात करें तो दोनों साल 2018 से एक- दूसरे से अलग रह रहे हैं, अलगाव के बाद से शमी की बेटी हसीन जहां के पास ही रहती हैं। हालांकि कई बार फैंस हसीन जहां की हरकतों से चिढ़कर आयरा को पिता के पास भेजने की बात कह चुके हैं, ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, एक फैन ने कमेंट कर हसीन जहां को नसीहत दी कि वह आयरा को शमी के पास भेज दें। आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला क्या है।फैन ने हसीन जहां को दी खास नसीहतशमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं। पिछले कुछ दिनो से हसीन जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होली से जुड़े वीडियो शेयर कर रही हैं। मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद होली का त्योहार मनाने की वजह से फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं, ट्रोलर्स से डरने के बजाय हसीन जहां लगातार होली के वीडियोज शेयर कर रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postरविवार शाम हसीन जहां ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें होली के गाने पर डांस शूट करती हुईं नजर आ रही हैं। हसीन जहां के इस वीडियो को देख एक फैन ने भड़कते हुए उनसे कहा कि शमी भाई की लड़की वापस कर दो।फैन ने हसीन जहां को दी खास नसीहत (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)मोहम्मद शमी को रोजा ना रखने की वजह से किया गया था ट्रोलआपको बता दें कि रोजा ना रखने की वजह से मोहम्मद शमी को भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, शमी उस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे। जिसकी वजह से रोजा रखना मुश्किल था, इन सबके वाबजूद उन्हें सोशल मीडिया खूब ट्रोल किया गया था, हालांकि कई दिग्गज मोहम्मद शमी के पक्ष में आए और उनका समर्थन किया। शमी का रोजा मुद्दा शांत ही हुआ था कि हसीन जहां का होली मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।