'BGT का भविष्य बताइए...',दीपक चाहर बने संन्यासी! फैंस ने पूछा खास सवाल

दीपक चाहर
दीपक चाहर की तस्वीर (photo credit: instagram/deepak_chahar9)

Deepak Chahar instagram post fans comment: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। दीपक चाहर नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। दीपक चाहर टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत कर सकते हैं। दीपक चाहर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं।

Ad

बेहतरीन गेंदबाज होने के वाबजूद भी उन्हें एक साल से टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका ही नहीं मिला है। ऐसे में अगर उन्हें अगर ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा तो फिर उनका करियर मुश्किल में आ सकता है। इन सब चीजों के वाबजूद दीपक चाहर खुद को शांत और चिल रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच दीपक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पहाड़ों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस दीपक की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

बीजीटी का भविष्य बताइए...

दीपक चाहर ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह पालथी मारकर ( सन्यांसी बाबा की तरह) पहाड़ों पर बैठे हुए हैं। जिसे देख फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने पोस्ट पर कमेंट कर बीजीटी का भविष्य पूछा तो किसी ने दीपक चाहर के बारे में पूछ लिया।

Ad

एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि बाबा जी जरा बीजीटी का भविष्य बताइए गेम। वहीं एक अन्य ने लिखा कि सन्यासी बनने की फिराक में हो क्या भईया (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।

दीपक चाहर की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/deepak_chahar9)
दीपक चाहर की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/deepak_chahar9)

दीपक चाहर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं

दीपक चाहर ने लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर हैं उन्होंने लंबे समय के बाद दिसंबर 2023 से टी 20 में वापसी की थी लेकिन वे फिर बाहर हो गए हैं। पिछले 3 साल में दीपक आईपीएल के सहारे ही है। आईपीएल में वे सीएसके के लिए खेलते रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए दीपक चाहर को सीएसके ने रिटेन नहीं किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications