विराट कोहली के 34वें जन्‍मदिन का जश्‍न फैंस ने मेलबर्न में शानदार अंदाज में मनाया, देखें वीडियो

India v Netherlands - ICC Men
विराट कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक तीन अर्धशतक जमाए हैं

भारत (India Cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को अपना 34वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। दुनियाभर से कोहली के चाहने वाले उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Ad

इस बीच कुछ फैंस ने केक काटकर अपने चहेते क्रिकेटर के जन्‍मदिन का जश्‍न मनाया। सोशल मीडिया पर फैंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ फैंस ने मेलबर्न में विराट कोहली के जन्‍मदिन का जश्‍न मनाया।

यह वीडियो इसलिए भी विशेष बना क्‍योंकि भारत के फैंस नहीं बल्कि मेलबर्न में फैंस ने विराट कोहली के जन्‍मदिन का जश्‍न मनाया। मेलबर्न में फैंस ने कोहली के जन्‍मदिन पर केक काटकर हिंदी में गाना गाया, 'तुम जियो हजारों साल ये मेरी है आरजू।'

Ad

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी ज्‍यादा है। बल्‍लेबाजी हो या फिर फील्डिंग, या फिर कोहली के जश्‍न मनाने का अंदाज, फैंस को यह सब बहुत पसंद है।

इस समय विराट कोहली भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोहली ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में तीन अर्धशतक जमाए हैं। वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

कोहली ने जहां पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर भारत को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। वहीं उन्‍होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 और बांग्‍लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाए। पाक और बांग्‍लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

विराट कोहली रविवार को क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे जब भारत की टक्‍कर जिंबाब्‍वे से होगी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर लेगी।

विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 220 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को उम्‍मीद होगी कि कोहली लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहें ताकि टीम जीत दर्ज कर सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications