Yuzvendra Chahal viral video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की जिंदगी में इस समय उथल- पुथल मची हुई है। युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी हुई नहीं है, सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर खबर है कि वह दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। युजवेंद्र चहल ने भले ही आधिकारिक रुप से कुछ ना कहा हो लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी उनके दिल का हाल बखूबी बयां कर रहे हैं।उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से साफ समझ आ रहा है कि वह अपने जीवन में कितना परेशान हैं। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी परेशान और हताश नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल के इस वीडियो पर फैंस तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं युजवेंद्र चहल का वायरल वीडियो।युजवेंद्र चहल को मोटिवेट कर रहे हैं उनके फैंसयुजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल काफी हताश और परेशान दिख रहे हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर को मोटिवेट करने के लिए तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने युजी के वायरल वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई आईपीएल में अच्छे दामों में रिटेन हुए इसलिए हिम्मत रखना जैसे हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शिखर धवन हैं (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। बता दें कि हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शिखर धवन तीनों का ही तलाक हो चुका है और तीनों अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ये चहल भाई के कमबैक की तरफ इशारा कर रहे हैं।युजवेंद्र चहल के वायरल वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/zindagi.gulzar.h)बीते शनिवार युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है, इसी के साथ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है।