आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच भिंड़त हो रही है। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शायद ही भूल पाएंगे, क्योंकि केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सुनील नारेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने मैदान पर उतरते ही डीसी के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। ऋषभ पंत की टीम के गेंदबाजों की पावरप्ले में जमकर धुनाई हुई और केकेआर ने एक विकेट खोकर 88 रन बनाये।पंत के पास डीसी को मुकाबले में वापस लाने का मौका था, क्योंकि शुरुआत में सुनील नारेन के बल्ले का किनारा लेकर गेंद उनके पास कैच के लिए गई थी। हालाँकि, पंत सही समय पर रिव्यु नहीं ले पाए और नारेन ने मौके का फ़ायदा उठाया और 39 गेंदों में 85 रन बनाये। सुनील नारेन के अलावा अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत केकेआर ने 272/7 का स्कोर खड़ा किया। ट्विटर पर पंत को खराब कप्तानी को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:(आज ऋषभ पंत की कप्तानी।)(दो बार पंत किनारे की आवाज़ को सुनने में नाकाम रहे। ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खराब दिन।)(शर्मसार कर देने वाली पंत की कप्तानी यकीन नहीं होता कि पोंटिंग और गांगुली के डगआउट में होने के बाद भी कोई इतनी खराब कप्तानी कर सकता है।)(ऋषभ पंत कृपया अपने कान की जांच कराएं। भाई आप अभी दो किनारों को सुनने से चूक गए और मार्श रिव्यू मांग रहे थे। आज ऋषभ पंत की अब तक की सबसे खराब कप्तानी।)(ऋषभ पंत आज बेबस नजर आये। वह नहीं जानते थे कि क्या करना है। उनके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव है उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।)(पंत की कप्तानी की पोल खुल रही है।)(यह पंत की बेहद दयनीय कप्तानी है। दो बार डीआरएस नहीं लिया और फिर दूसरे मैच में धीमी ओवर गति।)(मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि पोंटिंग ने ऋषभ को कप्तान कैसे बनाया और उनके साथ कैसे रहे, मुझे पंत पसंद हैं लेकिन वह अच्छे कप्तान नहीं हैं।)(क्रिकेट की बुनियादी जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऋषभ पंत से कहीं बेहतर कप्तानी कर सकता है। अब समय आ गया है कि डीसी को उन्हें कप्तानी से बर्खास्त कर देना चाहिए।)