IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जमकर मना जश्न, देशभर में फैंस में खुशी की लहर; देखें वीडियो 

भारत की जीत का जश्न मनाते फैंस (Photo Credit: Getty Images)
भारत की जीत का जश्न मनाते फैंस (Photo Credit: Getty Images)

Fans celebrates India win against Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जिस पर दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों की नजर थी। इस मैच में टीम इंडिया ने उम्दा खेल दिखाया और पाकिस्तान को कोई मौका न देते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के साथ भारतीय टीम ने अपना एक कदम सेमीफाइनल में रख लिया है, वहीं पाकिस्तान लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन इसका खास फायदा नहीं उठा पाए और पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से रन चेज को अंजाम दिया और 42.3 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर जीत हासिल की।

Ad

भारतीय टीम की तरफ से पहले गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और फिर बल्लेबाजों ने पाकिस्तान का बैंड बजाया। पाकिस्तान की पारी में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 3 सफलताएं अपने नाम की। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की और उनके नाम भी 2 विकेट रहे। बल्लेबाजी में विराट कोहली की क्लास देखने को मिली और उन्होंने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 56 और और शुभमन गिल के बल्ले से 46 रनों की पारी आई।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से देशभर में रात को ही दिवाली जैसा माहौल बन गया। कई जगह आतिशबाजी हुईं, वहीं फैंस सड़कों पर भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते नजर आए। भारतीय फैंस के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं और उनमें से कुछ हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।

भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ जीत का फैंस ने जमकर मनाया जश्न

Ad

(महाराष्ट्र के नागपुर में भारत की जीत के बाद फैंस सड़कों पर तिरंगा लहराते नजर आए।)

Ad

(टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के मामले में इंदौर में भी फैंस पीछे नहीं रहे।)

Ad

(भारत की जीत के बाद मुंबई में फैंस झूमते नजर आए।)

Ad

(जम्मू एंड कश्मीर में टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न का माहौल)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications