भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले चोट लग गई है। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा को अंगुली में चोट लगी है। WTC फाइनल से पहले ऑप्शनल नेट सेशन के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई है। हालांकि उनकी ये चोट ज्यादा गहरी नहीं है।एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में चोट लगी और उन्हें उस पर बैंडेज लगाना पड़ा। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी प्रैक्टिस नहीं रोकी लेकिन इसके कुछ देर बाद उन्हें रुकना पड़ा लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना बैंडेज निकाल दिया। वहीं रोहित शर्मा की इस इंजरी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रोहित शर्मा के चोटिल होने को लेकर फैंस काफी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रोहित शर्मा के चोटिल होने पर फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएंये सीन होगा ये तो पता था लेकिन इतनी जल्दी होगा ये नहीं पता था।Aarohi Tripathy 🇮🇳@aarohi_vns@mufaddal_vohra11@mufaddal_vohra https://t.co/J4PFgQCCdKइसमें कोई नई बात नहीं है। रोहित शर्मा हमेशा ऐसी चीजें करते हैं ताकि उन्हें सहानुभूति मिल सके और फेल होने के बाद उनकी आलोचना ना हो।Aarav@sigma__male_@mufaddal_vohra Nothing newHe always do these things to gain sympathy. So that he could skip criticism after failure74138@mufaddal_vohra Nothing newHe always do these things to gain sympathy. So that he could skip criticism after failureऐसा लगता है रोहित शर्मा का बायां अंगूठा उनके बल्ले से ज्यादा एक्टिव है।Jim Is Here To Take Care of Him@RoastHimJim@Rocvk_ @mufaddal_vohra42421@Rocvk_ @mufaddal_vohra https://t.co/HHTHfn5sLkअब तक तो उनको चोटिल हो जाना चाहिए था।YASH 🇮🇳@Yashhhh1910@mufaddal_vohra 38@mufaddal_vohra 😭🙏 https://t.co/QF6z6nxfq9समझ में आ रहा है कि क्यों रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए हैं।Wingo (CSK)@india_wing@mufaddal_vohra Understandable44@mufaddal_vohra Understandable https://t.co/lViagOgUW3रोहित शर्मा का चोटिल होना कोई नई बात नहीं है।Spookie@Spookie07@mufaddal_vohra Nothing new9@mufaddal_vohra Nothing new https://t.co/FIgSr5xS2eरोहित शर्मा की हमेशा लगभग यही कहानी होती है। अगर वो इस बार नहीं खेलते हैं तो फिर टेस्ट मैचों में उनकी जगह किसी दूसरे ओपनर को मौका देना चाहिए।tweettrombone1@tweettrombone1@mufaddal_vohra Almost always the same story.If he is unable to make it this time, time to look for another opener in Tests@mufaddal_vohra Almost always the same story.If he is unable to make it this time, time to look for another opener in Testsपहले से ही उन्होंने पीआर करना शुरू कर दिया है कि वो थोड़े इंजरी का शिकार हैं। अगर वो अब फेल होंगे तो लोग कहेंगे कि रोहित शर्मा चोटिल थे और अगर परफॉर्म किया तो कहेंगे कि कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहा है।I_am_hritik@Iamhritik6@mufaddal_vohra Already started PR by showing he is little injured now tomm if failed people will say he was injured and performed than they will wow captain leading from the front loo9@mufaddal_vohra Already started PR by showing he is little injured now tomm if failed people will say he was injured and performed than they will wow captain leading from the front loo