चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के लिए फैंस ने की पूजा, सामने आया वीडियो

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Fans Prayers Team India Win Against Australia Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच अब से कुछ ही घंटे में शुरू होने वाला है। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होना है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में काफी अच्छा रहा है, जिसके कारण एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे समय बाद वनडे मैच खेला जाने वाला है, आखिरी बार इनके बीच 50 ओवर के फॉर्मेट में मुकाबला साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी थी और उसका ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।

Ad

हालांकि, इस बार टीम इंडिया को निराशा हाथ न लगे, इसके लिए फैंस अपने तरीके से पूरा प्रयास कर रहे हैं और भगवान का सहारा भी ले रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी में फैंस ने मंदिर में जाकर प्रार्थना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

वहीं एक फैन ने कहा,

"हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए सारंगनाथ शिव मंदिर में विशेष प्रार्थना की। हमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें हैं। विराट कोहली को भी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई शानदार पारी को दोहराना चाहिए। भारत निश्चित रूप से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचेगा।"
Ad

ऑस्ट्रेलिया के लिए दुबई में टीम इंडिया को हराना नहीं होगा आसान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है, ऐसे में उसे यहां की परिस्थितियां अच्छे से पता हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने मैच पाकिस्तान में खेले हैं और टूर्नामेंट में पहली बार दुबई में कोई मैच खेलेगी। ऐसे में उसके लिया भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि यहां पर स्पिनर्स की चलती है और टीम इंडिया के पास कई जबरदस्त स्पिन विकल्प मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जंपा ही मुख्य स्पिनर के रूप में हैं। उनके पास तनवीर सांघा का विकल्प भी है लेकिन उनके पास उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। अब देखना होगा कि सेमीफाइनल मैच में कौन सी टीम अपने जबरदस्त खेल से जीत हासिल करने में कामयाब रहती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications