टीम इंडिया का 'ग्लेन मैक्ग्रा', जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी में ढाया कहर; फैंस ने जमकर की तारीफ

मुकेश कुमार ने की शानदार गेंदबाजी (Photo Courtesy: X/@bcci)
मुकेश कुमार ने की शानदार गेंदबाजी (Photo Courtesy: X/@bcci)

Fans Praised Mukesh Kumar: भारत की युवा ब्रिगेड ने जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल का प्रदर्शन पांच मैचों की टी20 को 4-1 से अपने नाम किया। भारत ने सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को 42 रन से मात दी। पूरी सीरीज में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ी में एक नाम तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का भी रहा। मुकेश ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की।

Ad

मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे दौरे पर बल्लेबाजों का खूब परेशान किया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। मुकेश ने आखिरी मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। मुकेश कुमार की गेंदबाजी देख फैंस भी काफी खुश नजर आए। फैंस ने मुकेश कुमार की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से कर दी। सोशल मीडिया पर मुकेश की धारधार गेंदबाजी को लेकर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फैंस ने मुकेश कुमार की ग्लेन मैक्ग्रा से तुलना की

Ad

(मेरे टीवी खोलने से पहले मुकेश मैक्ग्रा विकेट ले चुके थे। मुकेश कुमार मैक्ग्रा फॉर ए रीजन।)

Ad

(आप बुमराह, हेजलवुड, कमिंस और बोल्ट हो सकते हैं लेकिन क्या आप सर मुकेश कुमार हो सकते हैं।)

Ad

(मैंने मैक्ग्रा को गेंदबाजी करते हुए कभी नहीं देखा लेकिन मैंने मुकेश कुमारको गेंदबाजी करते हुए देखा है। दुनिया को मुकेश मैक्ग्रा को देखना बाकि है।)

Ad

(मुकेश कुमार ने 3 मैच में 8 विकेट लिए। आज के मुकाबले में गेंदबाजी के स्टार रहे।)

Ad

(मुकेश कुमार भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं।)

42 रन से भारत ने जीता आखिरी मुकाबला

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 45 गेंद पर 1 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी सानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 125 रन पर समेट दिया। जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर के अपने स्पेल में 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications