"राहुल ने खत्म की ओपनिंग की डिबेट", 84 रनों की पारी के बाद केएल राहुल पर फिदा हुए फैंस; जमकर हो रही तारीफ

Neeraj
केएल राहुल ने खेली शानदार पारी (photo credit- X/@BCCI)
केएल राहुल ने खेली शानदार पारी (photo credit- X/@BCCI)

KL Rahul praised by fans on social media: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने भारत की वापसी कराई है। तीसरे दिन भारत ने चार विकेट केवल 51 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे और चौथे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने रोहित शर्मा के रूप में पांचवा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद केएल राहुल ने अपनी क्लास दिखाई और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। राहुल अपना शतक पूरा करने से 16 रन दूर रह गए और 84 रनों की एक बेहतरीन पानी खेलने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए।

Ad

जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर खड़े नहीं हो पा रहे थे वहीं राहुल ने बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों का सामना किया और अपनी पारी में 139 गेंद खेली। राहुल की पारी भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि उनका पहला लक्ष्य इस मैच में फॉलोआन से बचना है। राहुल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। आइए देखते हैं कुछ बेहतरीन पोस्ट।

"न्यूजीलैंड सीरीज में ड्रॉप हुए। रोहित शर्मा के नहीं रहने पर ओपनिंग की। पहले मुकाबले में 30+ और 77 रनों की पारियां खेली। रोहित की वापसी के बाद ये भी नहीं पता था कि अब वो खेल पाएंगे या नहीं। भारत को शर्मसार होने से बचा लिया। भारत को बचाने वाले केएल राहुल।"

Ad

"हर विदेशी दौरे पर पहले से अधिक प्रभावित करते हैं। यहां वो शतक के हकदार थे, लेकिन क्या धैर्य और दृढ़ता वाली पारी खेली है केएल राहुल ने वो भी इतने अधिक दबाव में।"

Ad

"अहसान फरामोश भारतीय क्रिकेट टीम फैंस जिन्होंने गलत तरीके से केएल राहुल पर आरोप लगाए थे और उन्हें 2023 वनडे विश्व कप में बलि का बकरा बनाया था, उन्हें अब माफी मांगनी चाहिए। काफी शानदार खेले केएल राहुल।"

Ad

"केएल राहुल भारत के सेवियर हैं। चाहे वो पहला मैच हो या फिर ये, जब अन्य सभी बल्लेबाज पस्त हो गए, वो खड़ा रहा, टीम के लिए लड़ता रहा। लेट खेलना, शानदार बल्लेबाजी और पूरी क्लास दिखाना।"

Ad

"केएल राहुल तुम फाइटर हो, तुमने भारत के लिए ये टेस्ट बचा लिया है। आपको वापस भेजने के लिए इस सीरीज के बेस्ट कैच की जरूरत पड़ी, लेकिन आपने अपना काम कर दिया है।"

Ad

"इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने ओपनिंग के लिए चल रही डिबेट को आधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया है। उन्होंने इसे कमाया है।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications