मुंबई इंडियंस के साथ हुई बेईमानी? दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद, MI के फैंस को आया गुस्सा; थर्ड अंपायर पर निकाली भड़ास 

थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस (Photo Credit: X/@wplt20, Screenshot from X/@mahensolanki205, @MIPaltanFamily)
थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस (Photo Credit: X/@wplt20, Screenshot from X/@mahensolanki205, @MIPaltanFamily)

Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: WPL 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है और पहले दो दिन में फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिले। बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था, वहीं आज का मैच काफी रोमांचक रहा। वडोदरा में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर जीत हासिल हुई। एमआई के द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। एस सजाना के खिलाफ अरुंधति रेड्डी ने कवर के ऊपर से शॉट खेला और गेंद हवा में चली। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर कैच नहीं पाईं लेकिन उन्होंने विकेटकीपर के एंड पर सटीक थ्रो किया और फिर रन आउट की अपील हुई।

Ad

ऐसा लगा कि मैच अब सुपर ओवर में पहुंच जाएगा लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में दे दिया और इस वजह से मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में हार झेलनी पड़ी। इस फैसले से जहां दिल्ली कैपिटल्स के समर्थक खुश हैं लेकिन एमआई के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने फैसले को लेकर तीसरे अंपायर पर भड़ास निकाली और कहा कि उनकी टीम के साथ नाइंसाफी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर काफी हलचल देखने को मिली, जिसमें से कुछ रिएक्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं।

फैंस ने थर्ड अंपायर को बनाया निशाना

Ad

(अपनी ज़िंग बेल्स हटाएं। थर्ड अंपायर द्वारा खेल का उचित मजाक उड़ाया गया। 3 रन आउट हमारे खिलाफ आए)

Ad

(दिल्ली को मुंबई के खिलाफ जीतते हुए देखकर खुशी हुई, लेकिन तीनों रन आउट आउट हैं, यह सभी को स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, थर्ड अंपायर थर्ड क्लास ही है।)

Ad

(कभी भी अपनी मेहनत की कमाई को आईपीएल, डब्लूपीएल, बिग बैश, 100 आदि देखने में खर्च न करें, क्योंकि इन टूर्नामेंटों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का बोलबाला है, जिसे मैच फिक्सिंग के लिए 1000 करोड़ रुपये के रूप में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। स्टुपिड थर्ड अंपायर मीनाक्षी ने 2 रन आउट को नॉट आउट घोषित किया और डीसी ने मुंबई विमेंस के खिलाफ जीत हासिल की।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications