भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की काफी आलोचना की जा रही है। गायकवाड़ ने इस मैच में काफी धीमी पारी खेली और हार के लिए फैंस उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में काफी धीमी पारी खेली। उन्होंने 42 गेंद पर एक चौके की मदद से सिर्फ 19 रन बनाए। जबकि इशान किशन ने भी 37 गेंद पर सिर्फ 20 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ की धीमी पारी के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है। फैंस ने ट्विटर पर गायकवाड़ को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।ऋतुराज गायकवाड़ की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंHʏᴘᴇᴅ Fᴏʀ Nᴏᴛʜɪɴɢ@Mr__AADRuturaj Gaikwad 19 (42ball)Ishan Kishan 20(36ball) Future Indian openers🤬694Ruturaj Gaikwad 19 (42ball)Ishan Kishan 20(36ball) Future Indian openers🤬 https://t.co/Hn5TEhjRj9इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में जगह पक्की करने के लिए खेल रहे थे।Vaibhav D@Vaibhav04563161Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad played for to just Secured there place..Ishan Kishan #Ruturaj Gaikwad Lord Shardul Thakur #SanjuSamson #IndvsSAodi8Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad played for to just Secured there place..Ishan Kishan #Ruturaj Gaikwad Lord Shardul Thakur #SanjuSamson #IndvsSAodi https://t.co/eOm0DpDPggहम मैच वहां हार गए जब ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने 80 गेंद पर सिर्फ 39 रन बनााए। संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर ने काफी शानदार खेल दिखाया।Puja 🇮🇳@PujaGarodiaWe lost the match there when Ruturaj Gaikwad and Ishan Kishan played 80 ball with only 39 runs. Well played Sanju Samson and Shardul Thakur #INDvsSA19We lost the match there when Ruturaj Gaikwad and Ishan Kishan played 80 ball with only 39 runs. Well played Sanju Samson and Shardul Thakur #INDvsSAPsy@PsyfeR888Ruturaj Gaikwad against Rabada today.101Ruturaj Gaikwad against Rabada today. https://t.co/aieYryuRntAaradhya Prajapati@Aaradhya_2003Ruturaj Gaikwad 18*(39), meanwhile lower order batters be like : We would have to play T20 cricket today Required Runrate : 8.27#INDvsSA#RuturajGaikwad11Ruturaj Gaikwad 18*(39), meanwhile lower order batters be like : We would have to play T20 cricket today 🌚Required Runrate : 8.27#INDvsSA#RuturajGaikwad https://t.co/4sksrUBr09Ayush@AyushAman22Ruturaj Gaikwad, just like his selfish FC( reference to CSK FC) , played a really selfish inningsRuturaj Gaikwad, just like his selfish FC( reference to CSK FC) , played a really selfish innings https://t.co/dcoOj6L7zxआपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की मेन टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन जैसे प्लेयर्स को इस वनडे सरीजी के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया है।