Hardik Pandya Post Fans Special Demand: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट ब्रेक पर हैं। हार्दिक भले ही क्रिकेट से ब्रेक पर हों लेकिन खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं। वह अपनी अगली सीरीज के लिए जी- जान से प्रैक्टिस करने में लगे हुए हैं। हार्दिक अक्सर अपनी प्रैक्टिस और जिम के वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।इन सबके बीच हार्दिक सोशल मीडिया के लिए भी वक्त निकाल ही लेते हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस और फैंस उनसे जुड़े रहते हैं। हार्दिक जैसे ही कोई पोस्ट करते हैं फैंस को तो मौका मिल जाता है अपने फेवरेट क्रिकेटर से बात करने का। इसी कड़ी में सोमवार सुबह हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की जिस पर एक फैन ने हार्दिक से ही खास डिमांड कर दी है।हार्दिक की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंटहार्दिक पांड्या ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर की है। जिसमे हार्दिक ने अपने फैंस संग तीन तस्वीरे साझा की हैं। हार्दिक ने जैकेट लुक ले रखा है। हार्दिक इस लुक में हमेशा की तरह स्मॉर्ट लग रहे हैं। मेल फैंस हो या फीमेल फैंस दोनों ही हार्दिक के स्टाइल पर फिदा रहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postलेकिन इस बार सभी ने हार्दिक की तारीफ तो की ही साथ में एक फैन ने खास डिमांड भी कर दी, फैन ने हार्दिक की पोस्ट पर कमेंटकर कहा कि एक भाभी तो लेकर आओ तभी मजा आएगा। फैंस हार्दिक को सिंगल नहीं भाभी के साथ देखना पसंद करते हैं। वहींं कुछ फैंस हार्दिक और नताशा के फिर एक होने की उम्मीद लगाए हुए हैं।हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर फैन ने की खास डिमांड (photo credit: instagram/hardikpandya93,)नताशा तलाक के बाद फिर से मुंबई आई हैं तो फैंस के अंदर भी एक उम्मीद हो गई है कि हार्दिक और नताशा एक दूसरे से मिले। फिर से एक बार सब कुछ सही हो जाए। हालांकि अभी तक हार्दिक नताशा से मिले नहीं हैं लेकिन वह अपने बेटे अगस्त्या से मिल चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।