Fans Troll Hasin Jahan on Social Media: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इंजरी के बाद मैदान पर शानदार कमबैक किया। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेकर शमी ने साबित भी कर दिया कि वह पूरी तरह से लय में हैं। चैंपियन ट्रॉफी में फैंस को मोहम्मद शमी से बहुत उम्मीदें हैं। जहां मोहम्मद शमी क्रिकेट को अपना सब कुछ सौंप चुके हैं, वहीं उनकी एक्स-वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर शेयर करने में व्यस्त हैं, और फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उन्हें खूब स्टॉक करते हैं।मोहम्मद शमी ने शानदार कमबैक किया, जिससे हर कोई खुश है, इसी बात का फायदा उठाते हुए उनके फैंस हसीन जहां को अपने निशाने पर लिए रहते हैं, और उन्हें यह महसूस कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते कि उन्होंने हीरे जैसे शख्स को खो दिया है। कोई कहता है, "हसीन जहां, मोहम्मद शमी के पास वापस लौट जाओ," तो कोई उन्हें शमी के लायक ही नहीं समझता है। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने मोहब्बत के बारे में सवाल पूछा, और फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। देखिए मोहम्मद शमी के फैंस के कमेंट।फैंस ने हसीन जहां को किया जमकर ट्रोलहसीन जहां ने रविवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, एक खास गाने "ये कैसी मुलाकात है, मैं इंतजार में हूं और तू आकर जा चुकी है" पर हसीन जहां ने अपनी तस्वीर पर रील बनाई है। रील पर हसीन जहां ने फैंस से सवाल करते हुए लिखा, "आज के दौर में क्या ऐसी मोहब्बत होती है?" View this post on Instagram Instagram Postफैंस हसीन जहां की इस रील को देखकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट किया, "क्या हुआ, शमी भाई याद आ रहे हैं क्या?" वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "सब झूठ होता है, पैसों के लालच में प्यार होता है आजकल।"हसीन जहां की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)हसीन जहां और मोहम्मद शमी के अलग हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन मोहम्मद शमी के फैंस हसीन जहां को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं, हसीन जहां भी मोहम्मद शमी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधती रहती हैं।