Fans Troll Hasin Jahan on social Media: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी मुश्किलों से भरी रही है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल तो जीत लिया, लेकिन अपनी एक्स-वाइफ हसीन जहां के लिए वह दुश्मन बने हुए हैं। दोनों के बीच की अनबन अब पर्सनल नहीं, बल्कि सार्वजनिक हो गई है। साल 2014 में जिस हसीन जहां के प्यार में पड़कर शमी ने शादी की, उसी ने उन्हें देशद्रोही तक साबित कर दिया था। इस आरोप की वजह से शमी ने आत्महत्या तक करने की सोची थी।हसीन जहां सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं, या यूं कहें कि हसीन जहां, जब से मोहम्मद शमी से अलग हुई हैं, वे कंट्रोवर्सी में आ गई हैं। एक तरफ हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती हैं, वहीं दूसरी तरफ फैंस उन्हें ट्रोल कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर हुआ है।अपनी नई पोस्ट की वजह से हसीन जहां हुईं जमकर ट्रोलशुक्रवार शाम, हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसकी वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, कल यानी (14 मार्च) को हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली था, और कल ही मुस्लिम समुदाय का जुमे का दिन था। होली के खास दिन पर हसीन जहां ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उनकी बेटी आयरा रंगों में रंगी हुईं नजर आ रही हैं। आयरा को यूं देख उनके समुदाय के लोग भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, तमाम फैंस ने हसीन जहां का सपोर्ट भी किया। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने कमेंट कर लिखा, "तुम मुस्लिम हो या नहीं?" एक अन्य फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "शमी भाई का बदला उनकी बेटी से ले रही हैं।" अन्य फैन ने हसीन जहां पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "रमजान का महीना था, ये अच्छा नहीं है पाक महीने में होली खेलना।"फैंस ने किया ट्रोल (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)हिंदुओं का त्योहार सेलिब्रेट करने की वजह से हसीन जहां को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं कुछ फैंस ने हसीन जहां को पूरी तरह से सही कहा और उनका सपोर्ट भी किया।