स्मृति मंधाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस ने फिर भी किया ट्रोल; जानें क्या है पूरा मामला?

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना की तस्वीर (photo credit: instagram/smriti_mandhana)

Smriti Mandhana Troll for a instagram post: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ क्रिकेटर स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान पर जितनी अपनी शानदार बैटिंग के लिए फेमस हैं, उतनी ही वह अपनी सुंदरता की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। क्रिकेट के अलावा भी स्मृति सुर्खियों में बनी रहती हैं। देशभर में स्मृति मंधाना के लाखों- करोड़ों फैंस हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Ad

उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को फैंस खूब पसंद करते हैं। अपनी बल्लेबाजी और लुक्स के चलते स्मृति फैंस के दिलों पर हमेशा ही राज करती हैं। उनके फैंस उन्हें नेशनल क्रश (National Crush) भी कहते हैं। स्मृति मंधाना को व्यूटी विद ब्रेन खिलाड़ी भी कहा जाता है। इसी कड़ी में स्मृति मंधाना ने सोमवार दोपहर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसकी वजह से मंधाना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

स्मृति मंधाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

स्मृति मंधाना ने सोमवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, मंधाना इस पोस्ट में मिट्टी के बर्तन बनाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा Tried my hands at pottery( आगे लव इमोजी शेयर की है)। स्मृति मंधाना इन तस्वीरों में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं, अपनी सुंदरता से मंधाना बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

Ad

स्मृति मंधाना को उनकी इस पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि क्रिकेट भी अच्छा खेल लो दीदी। एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि क्रिकेट में भी अपना हाथ चला लो। वहीं एक अन्य ने कमेंट बॉक्स में लिखा स्मृति को नई जॉब मिल गई, बधाई हो। वहीं फैंस स्मृति की सुंदरता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें बॉलीवुड की हीरोइन बता रहा है, तो उन्हें हीरोइन से भी ज्यादा सुंदर बता रहा है।

स्मृति मंधाना की पोस्ट पर यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/smriti_mandhana)
स्मृति मंधाना की पोस्ट पर यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/smriti_mandhana)

स्मृति मंधाना अपने खेल के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने ट्रैवल, मैच और एडवरटाईजिंग से जुड़े वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। स्मृति मंधाना के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि अन्य क्रिकेटर्स से कई ज्यादा हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications