Fans Troll Dhanashree Verma: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत हासिल की और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। टूर्नामेंट में अभी तक युजवेंद्र चहल को प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका नहीं मिला है और वो सिर्फ बेंच पर बैठे दिखे हैं। वहीं, इस बीच जब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया तो फैंस उन्हें एन्जॉय करता देखकर ट्रोल कर रहे हैं।धनश्री वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एन्जॉय करता देख फैंस हुए नाराजबता दें कि धनश्री वर्मा भी इन दिनों टीम इंडिया के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां टूर्नामेंट की मेजबानी हो रही है। रविवार (23 जून) को धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की। तस्वीरों में चहल की पत्नी न्यूयॉर्क में शॉपिंग और खाने का लुत्फ़ उठाती दिख रही हैं। इस दौरान एक भी तस्वीर में यूजी नहीं दिखे। पोस्ट के कैप्शन में धनश्री ने लिखा, 'आप तस्वीर नहीं लेते, आप उसे बनाते हैं।' View this post on Instagram Instagram Postधनश्री का ये पोस्ट शायद चहल के कुछ फैंस को पसंद नहीं आया और इस वजह से उन्होंने लेग स्पिनर की पत्नी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'बेचारे चहल का क्या हाल चाल है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'चहल उधर WC मे पानी बांटकर पैसा कमा रहा है और ये मजे ले रही है।'गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा था। इसी वजह से उन्हें भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वाड में जगह मिली थी। हालांकि, चहल को अब भी अपने पहले में खेलने मैच का इंतजार है। वहीं, उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव को लगातार मौके मिल रहे हैं, जिनका वह पूरी तरह से फ़ायदा उठा रहे हैं। टूर्नामेंट में चहल का एक भी मैच खेल पाना अब मुश्किल लग रहा है, क्योंकि अब आगे होने वाले सभी मैच भारत के लिए काफी अहम हैं।भारतीय टीम सुपर-8 चरण में अब सिर्फ एक मुकाबला और खेलेगी, जो कि 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होना है। इस मैच को जीतकर मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। पूरी उम्मीद है कि आगामी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं होगा।