पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दो कैच ड्रॉप किए। इसको लेकर पाकिस्तानी फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई।गॉल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज से शुरू हुआ। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय निरोशन डिकवेला 42 रन और दुनिथ वेल्लालागे 6 रन बनाकर नाबाद हैं।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दो कैच ड्रॉप कर दिए। सबसे पहले उन्होंने 52वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज को जीवनदान दिया। इसके बाद 82वें ओवर में उन्होंने निरोशन डिकवेला का स्लिप में कैच टपका दिया। उस वक्त वो 24 रन पर थे। इसी वजह से डिकवेला अभी क्रीज पर टिके हुए हैं और खेल के दूसरे दिन बड़ी पारी खेल सकते हैं। उनका कैच पाकिस्तान को महंगा पड़ सकता है।बाबर आजम के इस तरह से दो अहम कैच ड्रॉप करने से पाकिस्तानी फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?बाबर आजम के कैच ड्रॉप करने पर फैंस ने ट्विटर पर दी तीखी प्रतिक्रियाएंजब आप कैच ड्रॉप करते हैं तो फिर मुकाबले नहीं जीत सकते हैं।Muhammad Maaz@MuhammaMaaz143You can not win matches when you drop catches.#PAKvsSL #BabarAzamYou can not win matches when you drop catches.#PAKvsSL #BabarAzamबाबर आजम ने एक और कैच ड्रॉप किया और निरोशन डिकवेला बच गए। इससे पहले उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज का कैच ड्रॉप किया था। पाकिस्तानी कप्तान के लिए मैदान में आज का दिन अच्छा नहीं रहा।Ixhan Mirza 🖤@green_shirts33Babar Azam drops another catch, Niroshan Dickwella survives☹️Earlier, he also dropped Angelo Matthews!Not a good day on the field for Pakistan skipper#SLvPAK #BabarAzam2Babar Azam drops another catch, Niroshan Dickwella survives☹️Earlier, he also dropped Angelo Matthews!Not a good day on the field for Pakistan skipper#SLvPAK #BabarAzam https://t.co/4dNAyMtsNIअगर पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच हारती है तो इसके लिए मैं बाबर आजम की खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराउंगा। अगर आप दूसरे प्लेयर्स की आलोचना करते हैं तो बाबर आजम की भी कीजिए। वो खुदा नहीं हैं, उन्हें इस तरह मत मानिए।Mariam PAKISTANI 🇵🇰 🇵🇸 ✌️@Mariam_Jamaliif we lose second test then i will blame babar azam for dropping catches , please be fair enough when u can blame other player then blame Babar Azam as well he is not a GOD ,Okayyy so please stop treating him as a GOD " #SLvPAKif we lose second test then i will blame babar azam for dropping catches , please be fair enough when u can blame other player then blame Babar Azam as well he is not a GOD ,Okayyy so please stop treating him as a GOD " #SLvPAKबाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया जाए क्योंकि हम कप्तान से इस तरह का परफॉर्मेंस नहीं चाहते हैं।fas@mofasaverse@TheRealPCB after Babar Azam's dropped catches and poor performance in the field today. I suggest we look for another captain, this is not what we want to see from a captain.328@TheRealPCB after Babar Azam's dropped catches and poor performance in the field today. I suggest we look for another captain, this is not what we want to see from a captain.सबसे खराब स्लिप फील्डिंग का अवॉर्ड बाबर आजम को जाता है।Sport's Lover@DrFaesiiWorst Slip fielder in the world award goes to babar azam#PAKvsSLWorst Slip fielder in the world award goes to babar azam#PAKvsSL