'शाकिब के डर से अंपायर ने दिया गलत फैसला', पुरानी वीडियो शेयर कर फैंस ने लिए मजे

बीपीएल 2019 की वीडियो हो रही वायरल
बीपीएल 2019 की वीडियो हो रही वायरल

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हाल ही में चर्चाओं में आ गए हैं। इस समय चल रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के दौरान उन्होंने एक वाइड बॉल के डिसीजन के चलते अंपायर से बहस की। इसी बीच फैंस अब एक पुरानी मजेदार वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें अंपायर ने बल्ले से छूकर गई गेंद को वाइड करार दिया। फैंस का कहना है कि अंपायर के गलत निर्णय के पीछे शाकिब का डर है।

Ad

दरअसल, बीपीएल के मौजूदा सीजन के चौथे मैच में शाकिब को अंपायर के साथ बहसबाजी करते हुए देखा गया था। अंपायर ने एक गेंद को वाइड बॉल नहीं करार दिया था जिसकी वजह से शाकिब काफी गुस्से में थे और इस कारण वो चर्चाओं में भी आ गए। इसी बीच फैंस ने एक पुरानी क्लिप भी ढूंढ निकाली और उसे लेकर शाकिब के मजे लेने लगे।

वायरल हो रही यह क्लिप बीपीएल 2019 की है जब शाकिब कोमिला विक्टोरियंस के खिलाफ खेल रहे थे। शाकिब उस वक्त नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे जब मेहदी हसन ने बल्लेबाज को एक गेंद फेंकी। क्लिप में साफ समझ आ रहा था कि बल्लेबाज ने बॉल को हिट किया है और उसके बाद गेंद पीछे विकेटकीपर के पास गई लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। अंपायर के इस निर्णय से गेंदबाज भी काफी हैरान नजर आए। उन्होंने इस बारे में अंपायर से बात करने की कोशिश की लेकिन अंपायर अपने निर्णय पर अड़े रहे।

इस वीडियो को देखकर फैंस शाकिब के मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि अंपायर की इस गलती की वजह शाकिब अल हसन का नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा होना है। अंपायर ने शाकिब के डर के कारण वाइड बॉल दे दी है। इस तरह से वो हाल ही में हुए वाकये का इशारा कर रहे हैं जिसमें शाकिब वाइड बॉल के कारण अंपायर से उलझ पड़े थे। यह वीडियो अब ट्विटर पर वायरल भी हो रही है और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications