39 वर्षीय गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में लिया सबसे तेज 5 विकेट हॉल; सिर्फ इतनी गेंदों में रचा इतिहास

Mahesh Tambe, Estonia vs Finland, T20I Series, Mahesh Tambe Record
गेंदबाजी के दौरान महेश तांबे (Photo Credit: X/@CricketFinland)

Mahesh Tambe Fastest 5 Wicket Haul T20I: इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट का रोमांच जारी है। हालांकि, बड़े देशों की सीरीज के बारे में सभी को पता रहता है लेकिन कुछ सीरीज ऐसी होती हैं, जिन पर फैंस का ज्यादा ध्यान नहीं जाता है लेकिन जब कोई बड़ा रिकॉर्ड बनता है तो फिर इसकी चर्चा जरूर होती है। कुछ ऐसा ही फिनलैंड के एस्टोनिया टूर पर हुआ, जहां दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे फिनलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज के आखिरी मैच में फिनलैंड को 5 विकेट से जीत मिली। वहीं तेज गेंदबाज महेश तांबे ने एस्टोनिया की पारी में तहलका मचाया और फाइव विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया।

Ad

महेश तांबे ने T20I में सबसे कम गेंदों पर लिया 5 विकेट हॉल

39 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज महेश तांबे के लिए एस्टोनिया बनाम फिनलैंड मैच ऐतिहासिक साबित हुआ। महेश ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से एस्टोनिया के बल्लेबाजों का हाल खराब कर दिया और सिर्फ 8 गेंदों में 5 विकेट ले लिए। टी20 इंटरनेशनल में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज फाइव विकेट हॉल है। महेश ने एस्टोनिया की पारी में स्टीफन गूच, साहिल चौहान, मुहम्मद उस्मान, रूपम बरुआह और प्रणय घीवाला को अपना शिकार बनाया। इन सभी को महेश ने महज आठ गेंदों में निपटा दिया। महेश ने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए और पंजा खोला।

T20I में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट:

8 - महेश तांबे (फिनलैंड) बनाम एस्टोनिया, 2025*

10 - जुनैद अजीज (बहरीन) बनाम जर्मनी, 2022

11 - राशिद खान (अफगानिस्तान) बनाम आयरलैंड, 2017

11 - मोअज्जम बेग (मलावी) बनाम कैमरून, 2024

11 - खिज़र हयात (मलेशिया) बनाम हांगकांग, 2020

Ad

महेश तांबे के करियर पर एक नजर

फिनलैंड के महेश तांबे का जन्म 25 सितंबर, 1985 को हुआ था। 39 वर्ष की उम्र में अब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस खिलाड़ी ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 28 मैच खेले हैं और 28 ही विकेट झटके हैं। यह पहला मौका रहा, जब उन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाए। उनका गेंदबाजी औसत 22.25 का है और इकॉनमी रेट 6.82 का है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications