NZ के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, पावरप्ले में लगाए लगातार 5 छक्के; KKR की टीम को बनाया निशाना

फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट ने जोरदार अर्धशतक लगाए (Photo Credit: X/@MLCricket)
फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट ने जोरदार अर्धशतक लगाए (Photo Credit: X/@MLCricket)

Finn Allen 5 consecutive sixes: टी20 फॉर्मेट का वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है लेकिन अलग-अलग जगह हो रही लीग्स के कारण मुकाबलों का रोमांच अभी भी जारी है और फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिल रहे है। मेजर क्रिकेट लीग की भी शुरुआत हो चुकी है और मौजूदा सीजन के चौथे मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने एकतरफा अंदाज में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को 28 गेंद शेष रहते 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 165/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को जीत दिलाने में फिन एलन ने अहम भूमिका निभाई, जो एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Ad

पावरप्ले में ही फिन एलन ने लगाए लगातार 5 छक्के

166 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैन फ्रांसिस्को की शुरुआत खास नहीं रही और जेक फ्रेजर-मैकगर्क सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिन एलन ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया दिखाया। उन्होंने पावरप्ले में ही लगातार 5 छक्के लगाए। एलन ने पांचवें ओवर की अंतिम दो गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए और इसके बाद अगले ओवर में शाकिब अल हसन के खिलाफ स्ट्राइक पर आते ही लगातार 3 छक्के जड़ दिए। इस तरह उन्होंने अपने बल्ले से तबाही मचाई।

Ad

दूसरे छोर से मैथ्यू शॉर्ट ने भी तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान एलन ने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं शॉर्ट ने 23 गेंद का सहारा लिया। इनकी शतकीय साझेदारी को सुनील नरेन ने तोड़ा और शॉर्ट 26 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

फिन एलन ने आगे भी जोरदार बल्लेबाजी जारी रखी और 37 गेंद में 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद जोश इंग्लिस ने 15 रन बनाए। वहीं, कप्तान कोरी एंडरसन ने नाबाद 11 और हसन खान ने नाबाद 2 रन बनाकर सैन फ्रांसिस्को को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications