भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले खबर कुछ अच्छी नहीं है। साउथैम्पटन में लगातार बारिश हो रही है और पहले सेशन का खेल भी नहीं होगा। इसके अलावा टॉस में भी देरी होगी। बारिश के कारण मैदान कवर्स से ढका हुआ है और अम्पायरों ने निरीक्षण के बाद मैच में देरी होने की बात की है।मुकाबले का टॉस भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होना था। मैच की पहली गेंद 3 बजे डाली जानी थी। हालांकि अब इसमें बदलाव हुआ है और निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो पाएगा। पहले सेशन का खेल नहीं होने की घोषणा की गई है। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है।बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि दुर्भाग्य से पहले दिन के पहले सेशन में कोई खेल नहीं हो पाएगा। बोर्ड ने टॉस से लेकर कोई जानकारी नहीं दी लेकिन अलग-अलग खबरों से सामने आया है कि टॉस देरी से होगा। यह भी कहा जा रहा है कि शायद आज का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ जाए।फैन्स और अम्पायरों को बारिश रुकने का इन्तजार है। उसके बाद ही टॉस की प्रक्रिया हो पाएगी। Update: Unfortunately there will be no play in the first session on Day 1 of the ICC World Test Championship final. #WTC21— BCCI (@BCCI) June 18, 2021भारतीय टीम ने गुरुवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। टीम इंडिया में अश्विन और जडेजा दोनों को खिलाने का निर्णय लिया गया। हनुमा विहारी को बाहर बैठाया गया है। न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टॉस के समय ही इसके बारे में जानकारी सामने आएगी। हालांकि बारिश से धुलने वाले दिन की जगह रिजर्व डे रखा गया है।WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।