Indian Cricketers Own private jets: भारत में सबसे ज्यादा किसी खेल के प्रेमी हैं तो वह है क्रिकेट, क्रिकेट के प्रेमी देश ही नहीं दुनिया भर में हैं। भारतीय क्रिकेटर अपने खेल की वजह से फैंस के दिल में बसते हैं। बहुत से क्रिकेटप्रेमी ऐसे भी हैं जो अपने फेवरेट क्रिकेटर के लुक्स को फॉलो करते हैं जैसे उनका हेयर कट, ड्रेसिंग सेंस। वहीं फैंस फेवरेट क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ उनकी लग्जरी लाइफ के बारें में जानने के लिए भी काफी उत्सुक रहते हैं। इसी कड़ी में आपको पांच ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारें में बताएंगे जो मंहगी-महंगी कार, लग्जरी बंगले के अलावा प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं और इन जेट्स की कीमत करोड़ों में है।5. पूर्व कप्तान कपिल देवकिक्रेट जगत में सबसे पहले प्राइवेट जेट खरीदने वाले खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव थे। इन्होंने सबसे पहले प्राइवेट जेट खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक पूर्व कप्तान के प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 110 करोड़ रुपये थी।4. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकरमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। सचिन तेंदुलकर को मंहगी गाड़ियों और महंगी घड़ियों का बहुत शौक है। सचिन तेंदुलकर के गैराज में लग्जरी गाडियों की लाइन लगी हुई है। इसी के साथ सचिन तेंदुलकर प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं। जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपये बताई जाती है। View this post on Instagram Instagram Post3. एम. एस. धोनीमहेंद्र सिंह धोनी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, सभी के फेवरेट महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ महंगी गाड़ियों के मालिक हैं बल्कि इनका खुद का प्राइवेट जेट भी है। आपको बता दें कि कैप्टन कूल के प्राइवेट जेट की कीमत करीब 110 करोड़ रुपये है।2. किंग विराट कोहलीअपने फैंस के दिल में राज करने वाले किंग कोहली लग्जरी लाइफ के लिए फेमस हैं। विराट कोहली मंहगी- महंगी गाड़ियों के साथ- साथ प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। जी हां रिपोर्टस की माने को किंग कोहली के पास महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा कीमत का जेट है। इसकी कीमत 120 करोड़ है। वहीं टी 20 से सन्यांस लेने के बाद किंग कोहली अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और खबर है कि विराट कोहली जल्द ही भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट हो जाएंगे।1.हार्दिक पांड्याहार्दिक पांड्या अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर हैं। हार्दिक पांड्या के पास भी प्राइवेट जेट है और इसकी कीमत करीब40 करोड़ रुपये है।