5 Players Eyeing Team India Spot Through Ranji Trophy 2024-25: भारत के सबसे मशहूर घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्तूबर शुक्रवार से हो गई है। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार दो फेज में किया जाएगा। 11 अक्टूबर से 16 नवंबर तक टूर्नामेंट का पहला लेग खेला जाएगा, जिसमें हर टीम पांच-पांच मैच खेलेगी। दूसरे लेग की शुरुआत अगले साल 23 जनवरी से होगी।42 बार की चैंपियन मुंबई अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन से टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहेंगे। आइए इस पोस्ट में ऐसे ही पांच प्लेयर्स के नाम आपको बताते हैं, जो टूर्नामेंट में धमाल मचाकर सिलेक्टर्स को इंप्रेस करना चाहेंगे।1. श्रेयस अय्यरभारत के लिए फरवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में बल्ले से रंग जमाना चाहेंगे। अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी फरवरी में बाहर कर दिया था। घरेलू क्रिकेट में हाल में खेले गए टूर्नामेंट में अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। सिर्फ ईरानी कप में ही दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 57 रन की दमदार पारी खेली थी। ऐसे में अय्यर रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले की चमक जरूर बिखेरना चाहेंगे।2. ईशान किशनश्रेयस अय्यर के साथ बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने वाले ईशान किशन भी टूर्नामेंट में सिलेक्टर्स को इंप्रेस करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। ईशान ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में खेला था। हालांकि, ईशान ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार कमबैक किया है। बुची बाबू टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने जोरदार शतक ठोका था। वहीं,दिलीप ट्रॉफी में भी ईशान के बल्ले से 111 रन की शानदार पारी निकली थी। View this post on Instagram Instagram Post3. शार्दुल ठाकुरसर्जरी से गुजरने के बाद शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। शार्दुल की निगाहें रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह बनाने पर होंगी। शार्दुल ने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में खेला था। साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली ऐतिहासिक जीत में स्टार ऑलराउंडर ने अहम किरदार निभाया था।4. मुकेश कुमारईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी करने वाले मुकेश कुमार अब रणजी ट्रॉफी में भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगे। ईरानी कप में मुकेश ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। दिलीप ट्रॉफी में मुकेश का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे। भारतीय तेज गेंदबाज अपनी इस धांसू फॉर्म को रणजी ट्रॉफी में भी जारी रखना चाहेगा।1. ऋतुराज गायकवाड़भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ भी रणजी ट्रॉफी में अपने खेल से सिलेक्टर्स को प्रभावित करना चाहेंगे। ऋतुराज का प्रदर्शन हाल में घरेलू क टूर्नामेंट्स में जोरदार रहा है। अपनी इस फॉर्म को ऋतुराज रणजी ट्रॉफी में भी बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे।