Dhruv Jurel and Rinku Singh: आईपीएल के 17वें सीजन के समापन के बाद अब क्रिकेट फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, जिसके लिए कई भारतीय खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। 26 मई को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की पहली खेप न्यूयॉर्क पहुंची थी। स्क्वाड में शामिल बाकी खिलाड़ी भी जल्द टीम को ज्वाइन करने के लिए रवाना होंगे। हालाँकि, इससे पहले ध्रुव जुरेल ने रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के लिए खास अंदाज में मोटिवेट किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। गौरलतब हो कि रिंकू सिंह वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। वह ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम को फाइनल खेलना था, इस वजह से रिंकू बाकी खिलाड़ियों के साथ पहली खेप में न्यूयॉर्क रवाना नहीं हुए थे।आईपीएल के फाइनल में ट्रॉफी जीतने के बाद रिंकू अब आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही रवाना होंगे। इससे पहले रिंकू अपने फ्लैटमेट ध्रुव जुरेल के साथ नजर आये। इस मुलाकात की तस्वीरें जुरेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक ट्रॉफी इन, एक ट्रॉफी बाकी। फ्लैटमेट तुम्हें मिस करूंगा लेकिन जाओ जाकर लहरा दो।' View this post on Instagram Instagram Postरिंकू सिंह को भारत के मुख्य स्क्वाड में तभी जगह मिलेगी, जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होगा। बता दें कि रिंकू का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उन्होंने अभी तक हर मौके को अच्छे से भुनाया भी है। इसी वजह से मुख्य स्क्वाड में उनका नाम होने से फैंस नाराज भी हुए थे। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैचरोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। इस मुकाबले से पहले मेन इन ब्लू 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ एक वार्म-अप मैच खेलेगी, जिसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शायद हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, कोहली अभी तक न्यूयॉर्क नहीं पहुंचे हैं। उनके 30 मई तक भारतीय स्क्वाड को ज्वाइन करने की उम्मीद जताई जा रही है।