IPL 2025 के बीच आई दुखद खबर, पूर्व ओपनर का हुआ निधन; 84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

ICC Super Series Launch - Source: Getty
पू्र्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कीथ स्टैकपोल - Source: Getty

Keith Stackpole Dies Due To Heart Attack: बुधवार की सुबह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज कीथ स्टैकपोल का 84 साल की उम्र में में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

Ad

स्टैकपोल का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 टेस्ट मैच खेले और 7 शतक लगाए थे। उन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और लेग स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में ओपनर बन गए। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंटरी में अपना करियर बनाया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया शोक

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कीथ स्टैकपोल के निधन पर शोक जताते हुए कहा,

"कीथ क्रिकेट के खेल में सबसे महान योगदान देने वालों में से एक थे और उनकी विरासत भविष्य में भी अमर रहेगी। वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि मीडिया, रेडियो और टीवी कमेंटरी में उनके काम और उनके कदमों पर चलने वाले कई खिलाड़ियों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में उनके काम ने खेल में उनके जुनून और प्रभाव को प्रदर्शित किया।"
Ad

कीथ स्टैकपोल ने अपने करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धियां

स्टैकपोल ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में 207 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, जिसमें उन्होंने 55.21 की औसत से तीन शतक जड़े। 1972 की एशेज में स्टैकपोल उप-कप्तान थे। इस दौरान उन्होंने 53.88 की औसत से 485 रन बनाए और वह इस दौरान सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उन्हें 1973 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया।

स्टैकपोल ने जनवरी 1971 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला, जहां उन्होंने MCG में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रिकेट में सेवाओं के लिए उन्हें 1974 में MBE से सम्मानित किया गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने कुल मिलाकर 10,100 रन बनाए और 148 विकेट लिए। वे एक प्रमुख टीवी और रेडियो कमेंटेटर भी थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications