ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर पर आई मुसीबत, मिली 4 साल की जेल की सजा; जानें पूरा मामला 

Australia Cricket Team, Cricket Australia, Test cricketer, Michael Slater
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल स्लेटर दाएं से तीसरे (Photo Credit_Getty)

Michael Slater: Prison Domestic Violence Offence: आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक दिग्गज खिलाड़ी मुश्किल में फंस गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के मामले में सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। उन्हें कई और मामलों के लिए भी कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया है। हालांकि एक साल से ज्यादा की जेल भुगत चुके होने की वजह से उन्हें जेल में नहीं रहना पड़ेगा। लेकिन माइकल स्लेटर की सजा को आंशिक रूप से निलंबित कर दी गई है।

Ad

माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा की वजह से हुई जेल

55 साल के माइकल स्लेटर पर घरेलू हिंसा के साथ ही कई और सनसनीखेज आरोप लगे हैं। इस खिलाड़ी पर हमला करने, अवैध रूप से धमकाने या पीछा करने, घर में घुसने, शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने और शराब के नशे में गला घोटने के आरोप लगे हैं। इन तमाम बड़े आरोपों के साबित होने के बाद मंगलवार को मारूचिडोर जिला न्यायालय में उन्हें सजा सुनाई गई।

एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 में उनकी जांच में पाया गया था कि उन्होंने किसी महिला को अपमानजनक मैसेज किए थे। इसके बाद से ही माइकल स्लेटर जेल के पीछे सजा काट रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार जमानत के तौर पर रिहा होने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें रिहाई नहीं मिल सकी। इसी बीच अब उनके अपराधों में कुछ और अपराध दर्ज होने के बाद उन्हें उन्हें कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है। हालांकि उन्हें पिछले एक साल से सजा काटने की वजह से रिहाई मिल गई है। लेकिन ये आंशिक रूप से बाहर रहेंगे। लेकिन निलंबन का खतरा बना रहेगा।

पीड़िता के नाम या पहचान को नहीं किया गया है उजागर

रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत ने सुना कि स्लेटर ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी क्योंकि उसने पीड़िता को उत्पीड़न की रिपोर्ट न करने की चेतावनी दी थी और वह स्लेटर के व्यवहार से बेहद भयभीत महसूस कर रही थी। हालांकि पीड़िता की पहचान इसमें उजागर नहीं की गई है। लेकिन कहा गया है कि वह क्वींसलैंड के नूसा इलाके की थी और 2023 से यह सब सहन कर रही थी।

आपको बता दें कि माइकल स्लेटर ने साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। जिसके बाद वो इस टीम के लिए 2001 तक खेलते रहे। उन्होंने अपने करियर में 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले। स्लेटर संन्यास के बाद कमेंट्री करने लगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications