Irfan Pathan and Yuvraj Singh BCCI pension: एक वक्त था जब क्रिकेटर्स सिर्फ क्रिकेट से मिलने वाली सैलरी पर ही निर्भर रहते थे। लेकिन बदलते वक्त के साथ क्रिकेटर्स के पास कमाई का जरिया भी बढ़ता जा रहा है। ब्रांड प्रमोशन, बिजनेस के जरिए क्रिकेटर्स तगड़ी कमाई करते हैं। वहीं भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके पूर्व क्रिकेटरों की बात करें तो अन्य नौकरियों की तरह क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद बीसीसीआई क्रिकेटर्स को हर महीने पेंशन देती है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर कई अन्य स्रोतों से कमाई करते हैं।उदाहरण के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस शामिल है। आप सोच रहे होंगे कि बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन सभी क्रिकेटर्स के बराबर होती होगी। ऐसा नहीं है बीसीसीआई से मिलने पेंशन क्रिकेटर्स के मैच पर निर्धारित होती है। इसी कड़ी में हम आपको पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और इरफान पठान की पेंशन के बारे में बताते हैं।युवराज सिंह को बीसीसीआई से हर महीने मिलती है बड़ी रकमपूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता युवराज सिंह को हर महीने बीसीसीआई से साठ हजार रुपए पेंशन मिलती है। गौरतलब है कि 2011 में जब युवराज सिंह विश्व कप में खेल रहे थे, तब वह कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें मैदान पर खून की उल्टियां भी हुईं थीं, बीमारी को अपने ऊपर हावी होने के बजाय युवराज सिंह ने खेल पर ध्यान दिया, और भारत को 2011 का विश्व कप जिताया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल कमाई (Net Worth) करीब 304 करोड़ रुपये है। युवराज सिंह दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। View this post on Instagram Instagram Postइरफान पठान की बीसीसीआई पेंशनभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं हैं। भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 जिताने वाले गेंदबाज इरफान पठान को बीसीसीआई से हर महीने साठ हजार रुपए मिलते हैं। इरफान पठान की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ रुपये है, जिसमें से ज्यादातर कमाई क्रिकेट से होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान पठान की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये है। वो कमेंट्री, विज्ञापन और टी20 लीग्स में खेलकर पैसा कमाते हैं।