Indian Royals vs Asian Stars: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के दसवें मैच में इंडियन रॉयल्स का सामना एशियन स्टार्स से हुआ। उदयपुर में हुए इस मैच में फैज फजल की टीम ने 9 रन से शानदार जीत हासिल की। पहले खेलते हुए इंडियन रॉयल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे, जवाबी पारी में एशियन स्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। इंडियन रॉयल्स की टीम की ओर से इस जीत में शादाब जकाती ने सबसे अहम भूमिका निभाई।
CSK के पूर्व गेंदबाज ने खेली तूफानी पारी
मुकाबले की शुरुआत में एशियन स्टार्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए इंडियन रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार रही। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी शादाब जकाती और राहुल यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन जोड़े। राहुल 24 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जकाती ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान जकाती ने 39 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी।
इसके बाद कप्तान फजल ने 27 गेंदों पर 29 रन की अहम पारी खेली। बाकी के तीन बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 168 रन बनाने में सफल रही। एशियन स्टार्स की ओर से तरफ से कश्यप प्रजापति ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी की तूफानी पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करते हुए एशियन स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम का पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर गिर गया था। लेकिन इसके बाद कश्यप प्रजापति और मेहरान खान ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि स्टार्स की टीम आसानी से टारगेट को हासिल कर लेगी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। प्रजापति और मेहरान के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी सरुल कंवर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 15 गेंदों पर 40 रन बनाए। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई। स्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 159 रन बना पाई और 9 रन से मैच हार गई।